Indian Army Operations Against Pakistan: भारत और पाकिस्तान दो ऐसे मुल्क जो 1947 से पहले तक एक थे, जिनके लोग अपने थे, जिनका मकसद एक था- आजादी। लेकिन फिर बंटवारे के दंश ने भारत के दो टुकड़े किए, एक देश बना सभी धर्मों का सम्मान करने वाला, सभी को लेकर साथ लेकर चलने वाला- हिंदुस्तान। दूसरा देश पूरी तरह धर्म के आधार पर गढ़ा गया, एक धर्म को आगे बढ़ाने के मकसद से आगे बढ़ा- नाम था पाकिस्तान। अब सभी धर्मों का सम्मान करने वाला भारत विकास की राह पर चल पड़ा, 78 सालों में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। लेकिन धर्म को ढाल बनाने वाला पाकिस्तान 78 सालों में और पिछड़ गया, कर्ज में डूबता चला गया और आतंकवाद का सबसे सुरक्षित ठिकाना बन गया।

इन दो देशों में अब कोई समानता नहीं है, लेकिन एक विवाद है- जम्मू-कश्मीर। वो जम्मू-कश्मीर जो भारत के साथ आने को राजी हुआ, लेकिन पाकिस्तान कभी स्वीकार नहीं कर पाया। इसी वजह से पाकिस्तान ने हर बार नापाक साजिशें कीं, आतंकवादी हमले करवाए, निर्दोषों की जान ली, सिर्फ इसलिए कि जम्मू-कश्मीर को वो हथिया सके। लेकिन भारत ने अपने इस सिर के मुकुट को सुरक्षित रखने के लिए पाकिस्तान को हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस समय पूरी दुनिया भारत का दम देख रही है, सिर्फ एक नाम सभी की जुबान पर है- ऑपरेशन सिंदूर। भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों को तबाह किया है, आंतक के आकाओं को समाप्त किया है और पाकिस्तान को उसकी असली हैसियत दिखाई है।

लेकिन इन 78 सालों में भारत ने इससे पहले भी ऐसी अकल्पनीय, ऐसी अविश्वनीय कार्रवाई की हैं, ऐसे ऑपरेशन चलाए हैं जिन्होंने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को खौफजदा किया है, वहां की आर्मी को सबक मिले हैं। 78 सालों में भारत ने कुल 10 ऐसे ऑपरेशन चलाए हैं जिस वजह से देश पूरे फक्र के साथ बोला है- जय हिंद, जय हिंद की सेना