चेहरे की सही से देखभाल करना आज के समय में कम लोगों की डेली रूटीन में शामिल होता है। हालांकि, सुबह के समय त्वचा को सही से साफ करते हैं, तो इससे आपकी त्वचा चमकदार और ग्लोइंग बनी रहती है। इससे रातभर की धूल और तेल आसानी से हट जाते हैं।
कई लोग इसके लिए मार्केट से महंगे-महंगे प्रोडक्ट को लाकर इसका उपयोग करते हैं। हालांकि, आप सिर्फ फिटकरी के उपयोग से ही त्वचा को चमकदार और मुलायम बना सकते हैं। वैसे कई लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि सुबह के समय फिटकरी लगाते हैं या नहीं। इस बारे में भी आपको इस लेख में बताएंगे।
दरअसल, फिटकरी एक पारंपरिक औषधीय तत्व है, जिसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक सहित कई तरह के प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं। इसको चेहरे पर लगाने से फेस पर मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। इससे मुंहासों की समस्या भी कम होती है।
चेहरे पर सुबह के समय फिटकरी का पानी लगाने से त्वचा की रोमछिद्र यानी खुले पोर्स सिकुड़ते हैं, जिससे स्किन टाइट होती है। आप इसको शेव करने के बाद भी लगा सकते हैं। इससे त्वचा पर हुए रेजर बर्न से काफी राहत मिलती है और जलन भी कम होती है। फिटकरी एक नेचुरल टोनर की भी तरह काम करती है। इसको चेहरे पर लगाने से ताजगी बनी रहती है।
सुबह के समय फिटकरी को लगाने के लिए आप चेहरे को सबसे पहले साफ पानी से धो लें। अब आप फिटकरी के एक टुकड़े को लें और इस पर हल्का पानी डालें। गीला होने के बाद आप इसको चेहरे पर दो मिनट तक हल्के हाथों से मलें। आप इसके पानी को स्प्रे बोतल में डालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे पढ़िएः दिल्ली के टॉप 5 हनुमान मंदिर