Ladli Behna Yojana 24 vi Kist May 2025 Kab Aayegi: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त का इंतजार किया जा रहा है। महिलाओं को आर्थिक मदद मुहैया कराने वाली इस सरकारी स्कीम की किस्त हर महीने की 10 तरीख को आती है। इस योजना के तहत पात्र लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त को 16 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था। अब एमपी की महिलाओं को 24वीं किस्त का इंतजार है। आपको बताते हैं कि Ladli behna Yojana की 24वीं किस्त कब तक लाभार्थियों के खाते में आ सकती है।
बता दें कि एमपी की लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये का फायदा मिलता है। अब इन महिलाओं को लाड़ली बहना योजना 24वीं किस्त ((Ladli Behna Yojana 24th Installment MP) का बेसब्री से इंतजार है। आमतौर पर इस योजना की किस्त हर महीने की 10तारीख को ट्रांसफर किया जाता है। लेकिन कई बार त्योहारों या किसी खास मौके पर सरकार तारीख आगे या बाद में कर देती है। जैसे मार्च में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 तारीख को ही लाड़ली बहनों के खाते में पैसे आ गए थे।
शादी सीजन से पहले कितना हो गया सोने-चांदी का भाव, जम्मू-कश्मीर व अमृतसर में जानिए Gold-Silver के Rate
इस बार भी उम्मीद की जा रही थी कि 11 मई को Mother’s Day के मौके पर लाड़ली बहना की 24वीं किस्त लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आपको बताते हैं कि लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त कब तक खाते में आ सकती है।
आपको बता दें कि लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त के 1250 रुपये 1.27 करोड़ पात्र महिलाओं के खाते में 15 मई 2025 को ट्रांसफर किए जा सकते हैं। सीएम मोहन यादव सिंगल क्लिक से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के जरिए महिलाओं के खातेमें किस्त भेजेंगे। 15 मई को सीएम मोहन यादव सीधी जिले के मंझौली में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उम्मीद की जा रही है कि यहीं से सीएम लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त जारी करेंगे और लाड़ली बहनों से संवाद भी करेंगे। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Today Bank Holiday: बुद्ध पूर्णिमा पर आज बैंक बंद हैं या खुले? जानें RBI ने किन शहरों में दी है सरकारी छुट्टी, चेक करें पूरी लिस्ट
-मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।-विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।-आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।
-जिनके स्वयं / परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।-जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो।-जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्डल/ स्थानीय निकाय में नियमित/स्थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
-योजना हेतु आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस हेतु निम्नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है-ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदिकाओं के द्वारा पूर्व से ही ”आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का प्रपत्र” भरने की सुविधा होगी। उक्त प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होंगे।-उक्त भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय में नियत कैम्प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जायेगी एवं सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेड रीसिप्ट दी जाएगी। यह रसीद एसएमएस/ व्हाटसऐप द्वारा आवेदक को प्राप्त होगी। इस प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी।-आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।