IPL 2025: आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया और इस जीत के बाद टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर ही बच्चों की तरह से रोने लगे। वहीं मैच के खत्म होने के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोहली को गले लगाकर उन्हें बधाई दी और उनकी भी आंखों में आंसू नजर आए।
The tears say it all ?An 1️⃣8️⃣-year wait comes to an end ?Updates ▶ https://t.co/U5zvVhcvdo#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @imVkohli pic.twitter.com/X15Xdmxb0k
फाइनल मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और फिर आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। इसके जबाव में पंजाब की टीम ने संघर्ष करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए और इस टीम को 6 रन से करीबी हार मिली।
विराट कोहली की टीम जब जीत के नजदीक आ गई तभी विराट कोहली की आंखों में आंसू दिखे और वो अपने इमोशन को काबू नहीं कर पाए। जीत के बाद वो अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते दिखे और उनकी आंखों में वो खुशी के आंसू नजर आते रहे। कोहली को सभी खिलाड़ियों ने बधाई दी तो वहीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी। अनुष्का भी इस दौरान रोती हुई नजर आईं। कोहली की 17 साल की मेहनत 18वें साल में रंग लाई और उनकी टीम चैंपियन बनी।
पंजाब के खिलाफ आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने गजब की गेंदबाजी की और उन्होंने अहम 2 विकेट लिए। वहीं भुी ने 17वें ओवर में 2 विकेट लेकर पंजाब को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि पंजाब के लिए शशांक सिंह ने जमकर संघर्ष किया, लेकिन वो टीम को जीत नहीं पाए। उन्होंने अपनी टीम के लिए नाबाद 61 रन की पारी खेली। वहीं इस सीजन में विराट कोहली अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे और 15 मैचों में 657 रन बनाए।
कोहली ने जीत के बाद कहा कि यह जीत जितनी फैंस के लिए है उतनी ही फैंस के लिए भी है। 18 साल हो गए मैंने अपना सबकुछ टीम को दिया है। मैंने सोचा नहीं था कि ये दिन आएगा। आखिरी गेंद फेंके जाने के बाद मैं भावुक हो गया था। उन्होंने (एबी डिविलियर्स) ने इस फ्रेंचाइजी के लिए जो किया है वो कमाल का है। मैच से पहले मैंने उनसे कहा था कि ये मैच भी आपका है और मैं चाहता हूं कि वो हमारे साथ जश्न मनाएं। वो हमारे साथ पोडियम पर जाने के हकदार हैं। मैं आज रात बच्चे की तरह सोऊंगा।