बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं, दो बच्चे होने के बावजूद इस उम्र में भी एक्ट्रेस फिट हैं और हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया है कि वो कैसे खुद को मेनटेन रखती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी बदलती जिंदगी और दिनचर्या के बारे में खुलकर बात की। दो बच्चों की मां बनने के बाद, उन्होंने काम को लेकर अपनी सोच में बड़ा बदलाव किया है। अब वह साल में सिर्फ 1-2 फिल्में ही करती हैं और ऐसे किरदार चुनती हैं जो उन्हें चुनौती दें और उनका दिल जीतें।

Nod मैगजीन से बात करते हुए करीना ने बताया कि अब वो शाम 6 बजे खाना खा लेती हैं और रात 9:30 बजे सो जाती हैं। करीना ने कहा, “मेरे दोस्त अब मुझे पार्टीज़ में बुलाने की उम्मीद नहीं करते और इसका सम्मान करते हैं। मैं बस शांति से ‘Schitt’s Creek’ देखती हूं।”

करीना ने कहा कि वह अब रोल्स के पीछे नहीं भागतीं और यह सोचकर खुश हैं कि वह उस दौर से आगे निकल चुकी हैं। उनका कहना है, “कम काम करना ही ज़्यादा काम करने जैसा है।” करीना ने माना कि ‘कभी खुशी कभी गम’ की पू और ‘जब वी मेट’ की गीत मास के बीच काफी पॉपुलर हैं लेकिन उन्हें समझ आ गया है कि काम करने का असली मजा ऐसे किरदार करने में है जो उन्हें चैलेंज दे।

‘मैं और शबाना सड़क पर सोते हैं’, पाक एक्ट्रेस बुशरा अंसारी पर भड़के जावेद अख्तर: तुम अपने गिरेबान में झांको…

करीना ने अपनी डे टू डे लाइफ के बारे में शेयर करते हुए बताया कि पूरा परिवार साथ में खाना बनाता है- सैफ, बच्चे और वो खुद। सैफ को केरल का खाना बहुत पसंद है और वो अकसर नई रेसिपीज़ ट्राय करते हैं, जैसे इडियाप्पम और नारियल से बने स्ट्यूज। करीना कहती हैं, “मुझे हर दिन एक ढंग का इंडियन मील चाहिए- ये मेरी ज़रूरत है।”

सैफ पर जनवरी में मुंबई में उनके घर में ही हमला हुआ था, इस हमले के बाद सैफ और करीना दोनों ही परिवार की सुरक्षा को लेकर ज्यादा जागरूक हो गए हैं।

पहली शादी तलाक से हुई खत्म, दूसरे पति का हो गया निधन, अब लिव इन में रहती हैं अंजू अरविंद

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना 2024 में ‘Crew’ और ‘Singham Again’ में नजर आई थीं। दोनों फिल्में हिट रहीं। अब वह मेघना गुलजार की क्राइम ड्रामा ‘Daayra’ में काम कर रही हैं, जिसमें मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज उनके साथ होंगे।