Happy Eid-al-Adha, Bakrid Mubarak 2025 Top 20 Wishes Images, Status, Quotes, Messages in Hindi: इस्लामिक कैलेंडर के 12वें और आखिरी महीने के 10वें दिन यानी माह-ए-जिलहिज्जा में ‘ईद-उल-अजहा’ (Eid-al-Adha) का त्योहार मनाया जाता है। इस त्योहार को ईद उल-अजहा, ईद अल-अधा या फिर बकरीद के नाम से भी जाना जाता है। साल 2025 में बकरीद 6 या 7 जून को मनाई जा सकती है। अंतिम तिथि चांद दिखने के बाद घोषित की जाएगी।

दरअसल, बकरीद को पैगम्बर हजरत इब्राहिम की कुर्बानी को याद करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग सुबह नहा-धोकर तैयार होते हैं। इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और ईदगाह जाकर ईद की नमाज अदा करते हैं। वहीं, नमाज पढ़ने के बाद कुर्बानी की रस्म अदा की जाती है।

वहीं, बकरीद के मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए टॉप 20 शायरी, फोटो, मैसेज, कोट्स और शुभकामनाएंलेकर आए हैं, जिन्हें अपने परिजनोंको भेजकर बकरीद की मुबारकबाददे सकते हैं।

इन खास संदेशों से अपनों को दें ईद-उल-अजहा (बकरीद) की बधाईः

1. दिए जलते और जगमगाते रहें,हम आपको इसी तरह याद आते रहें,जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी,आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।

2. खुदा आपको अता करे सेहत, रहमत, नेमत, इज्जत, बरकत, दौलत, शोहरत, सलामति और खुशियां बेहिसाब।ईद अल-अजहा मुबारक!

3. सोचा किसी अपने से बात करूं,अपने किसी खास को याद करूं,किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का,दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरुआत करूं!बकरीद मुबारक!

4. मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए।ईद अल-अजहा मुबारक!Bakrid Mubarak 2025 Wishes Images

5 . जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,बकरीद मुबारक 2025

6. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.बकरीद मुबारक 2025

7. सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,आपको मुबारक हो बकरीद का त्योहार!

8. रात का नया चांद मुबारक,चांद की चांदनी मुबारक,फलक को सितारे मुबारक,सितारों को बुलंदी मुबारक,और आप सभी को बकरीद मुबारक

9. हर ख़्वाहिश हो मंज़ूर-ए-खुदामिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदाफना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआबरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदाबकरीद मुबारक 2025

10. अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,अल्लाह आपको खुशियां और अता करे,दुआ हमारी है आपके साथ,बकरा ईद पर आप और सवाब हासिल करें।ईद अल-अजहा मुबारक!

11. कुछ मसर्रत मजीद हो जाएइस बहाने से ईद हो जाएईद मिलने आप जो आएमेरी भी ईद, ईद हो जाए!ईद अल-अज़हा मुबारक!

12. आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,ईद का दिन आज आया चलो मिलके करें यही वादा,कुरान की दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा।बकरीद की मुबारकबाद!

13. ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,ईद मिटा देती है इंसान की दूरियां।ईद है खुदा का एक नायाब तबारकइसलिए कहते हैं बकरीद मुबारक!

14. मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,खुशी से भरी हो ईद-उल-अज़हा आपके लिए।ईद उल-अज़हा मुबारक!

15. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,आमीन कहने से पहले ही हर दुआ कबूल हो जाए।ईद उल-अज़हा मुबारक!

16. रात का नया चांद मुबारकचांद की चांदनी मुबारकफलक को सितारे मुबारकसितारों को बुलंदी मुबारकआपको बकरीद मुबारक

17. सोचा किसी अपने से बात करूंअपने किसी खास को याद करूंकिया जो फैलसा बरकीद मुबारक कहने कोदिल ने कहा.. क्यूं ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूं।ईद उल-अज़हा मुबारक!बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं!

18. ईद उल अज़हा का शुभ अवसर आपके लिए अल्लाह का प्यार और आशीर्वाद लेकर आए और आपको एक अद्भुत वर्ष का उपहार दे…।आपको ईद अल अज़हा मुबारक।

19. ईद उल अज़हा के खूबसूरत मौके पर,आपके जीवन का हर पल खुशियां ही खुशियां आएं,प्यारे परिवार को ईद अल अज़हा की शुभकामनाएं!

20.आप पर अल्लाह की बेहतरीन नेमतें बरसेंआपको यहीं धरती पर स्वर्ग का सुख और शांति मिलेआपको ईद उल अज़हा के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं