राजा रघुवंशी केस में यूपी पुलिस ने उसकी पत्नी सोनम को गिरफ्तार किया है। अब इस केस को लेकर कई तरह जानकारियां सामने आई रही हैं। पुलिस ने गाजीपुर में जिस ढाबे से सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया है, वहां के ढाबे वाले न्यूज एजेंसी पीटीआई को वहां हुए घटनाक्रम के बारे में अहम जानकारी दी है।
वाराणसी – गाजीपुर रोड पर ढाबा चलाने वाले साहिल यादव ने पीटीआई को बताया कि बीती रात करीब एक बजे सोनम रोती हुई ढाबे पर आई थी और उसने एक फोन कॉल करने के लिए कहा। साहिल ने इसके बाद उसे बैठने के लिए कहा और फिर पुलिस को कॉल की। इसके बाद पुलिस आई और उसे अपने सात ले गई।
साहिल यादव ने कहा, “रात के एक बजे की बात है, वो दुकान पर आई थी और रोते टाइम बोले रही थी कि भइया कॉल करना है घर पर, उसके बाद हम अपना मोबाइल दिए, वो अपने घर पर कॉल की है, उसके बाद हम बोले- आप वहां पर जाकर बैठ जाइए। पुलिस को कॉल किए, पुलिस आई और फिर पुलिस लेकर गई है। इतनी ही बात है…”
‘कहानी रच रही मेघालय की पुलिस’, बेटी को कातिल मानने को तैयार नहीं सोनम के पिता, कहा – CBI जांच होनी चाहिए
VIDEO | Indore couple case: Sonam Raghuvanshi from Indore was found at Kashi Dhaba on the Varanasi-Ghazipur road. Here’s what Dhaba owner Sahil Yadav claimed:“It was about late last night, approximately at 1 AM when she came to the shop crying and asked to make a phone call. I… pic.twitter.com/BzQZMMJJYp
मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपुल रघुवंशी ने मीडिया को बताया कि उनकी रात में करीब दो बजे सोनम के भाई गोविंद से बात हुई है। उन्होंने विपुल को बताया कि सोनम यूपी में मिल गई है। इसके बाद हमने यूपी पुलिस को संपर्क किया, वो वहां से सोनम को ले गई। उसने सरेंडर नहीं किया है।
उन्होंने आगे कहा कि हम इस बात से सहमत नहीं होंगे कि सोनम आरोपी है, जब तक कि वह इस बात को कबूल नहीं कर लेती। दोनों (राजा और सोनम) अपनी शादी से खुश थे। मैंने कभी दोनों को लड़ते हुए नहीं देखा। पुलिस ने मेरे भाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं सौंपी है।
विपुल ने यह भी कहा कि मेघालय के सीएम कहते रहते हैं कि पुलिस इस मामले में 24*7 काम कर रही है, लेकिन हम एसपी को फोन करते रहे, लेकिन उन्होंने कभी हमारा फोन नहीं उठाया। हमें नहीं पता कि सोनम गाजीपुर कैसे पहुंची। हम चाहते हैं कि मध्य प्रदेश पुलिस और सीबीआई इस मामले की जांच करें। यहां पढ़िए पूरी खबर