किचन का चॉपिंग बोर्ड हो गया है गंदा? हल्दी-नमक से इस तरह करें साफ, नहीं पड़ेगी नया खरीदने की जरूरत
चॉपिंग बोर्ड का इस्तेमाल अधिकांश घरों में होता है। ये ऐसा सामान है कि जिसे रसोई में सुबह से शाम तक कई बार इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आपका चॉपिंग बोर्ड गंदा हो गया है तो आप यहां बताए तरीके से इसे साफ कर सकते हैं।









