तुर्की से व्यापार में कटौती नहीं करेगी सरकार? जानें पाक समर्थक मुल्क के साथ ‘नरमी’ के पीछे क्या है भारत की नीति
India-Turkey Trade: भारत पाकिस्तान टकराव के दौरान तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया था, जिसके चलते दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध बिगड़ने के आसार हैं। हालांकि सरकार की नीति संकेत देती है कि निर्यात में अधिकता के चलते भारत तुर्की के साथ ट्रेड में कटौती करने को लेकर ज्यादा इच्छुक नहीं है। पढ़ें रवि दत्त मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट…









