Delhi Rain, IGI Flight Delayed, Cancelled: राजधानी दिल्ली में आज सुबह (2 मई 2025) गरज के साथ सुबह-सुबह हुई मूसलाधार बारिश, आंधी और तेज हवाएं चलने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट ऑपरेशन पर असर पड़ा। इससे कई यात्रियों को देरी और मार्ग परिवर्तन का सामना करना पड़ा। हवाई अड्डे का संचालन करने वाले ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ ने बताया कि खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। बारिश और आंधी के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। जानकारी के मुताबिक, 40 उड़ानें रद्द हुई हैं जबकि और करीब 122 फ्लाइट्स में देरी है।
रेल यात्री ध्यान दें! आज से रेलवे ने लागू किया नया नियम, अब सिर्फ इन लोगों को मिलेगी स्लीपर और AC कोच में एंट्री
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘‘हमारे ग्राउंड स्टाफ सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यात्रियों को बिना रुके सेवा सुनिश्चित हो सके।’’
विमानन कंपनी ‘एयर इंडिया’ ने भी कहा कि प्रतिकूल मौसम की वजह से उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में विमान परिचालन प्रभावित हुआ है।
कंपनी ने सुबह पांच बजकर 51 मिनट पर ‘X’ पर लिखा, ‘‘दिल्ली आने-जाने वाली हमारी कुछ उड़ानों के परिचालन में देरी हुई है या उनका मार्ग बदला जा रहा है जिससे अन्य उड़ानों के परिचालन समय में भी बदलाव की संभावना है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को कम से कम दिक्कत हो।’’
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है जहां से प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ान संचालित होती हैं।
शुक्रवार के तूफानी मौसम ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से काफी राहत दी। सुबह-सुबह भारी बारिश और आंधी आई, जिससे एरिया फिलहाल काफी ठंडा हो गया। बारिश से नोएडा और एनसीआर के अन्य हिस्सों को राहत मिली, जो पिछले दिनों अत्यधिक गर्मी झेल रहे थे।
हवाईअड्डे के अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और यात्रियों से अपने उड़ान कार्यक्रम में किसी भी अन्य बदलाव के लिए एयरलाइन चैनलों के जरिए अपडेट रहने का आग्रह कर रहे हैं।
Passenger Advisory issued at 05:20 Hrs#DelhiAirport #PassengerAdvisory pic.twitter.com/aeAbNe78Cn
Passenger Advisory issued at 08:20 Hrs@IndiGo6E @flyspicejet @airindia#DelhiAirport #PassengerAdvisory pic.twitter.com/nR9dpxmnKp