अगर आप कम बजट में इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। जेएसडब्ल्यू समूह ऑटो सेक्टर में बड़े कदम बढ़ा रहा है। कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार (EV) लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये होगी। यह बात JSW सीमेंट एंड JSW पेंट्स के MD पार्थ जिंदल ने हमारी सहयोगी फाइनेंशियल एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कही हैं, आइए जानते हैं…

हमारी सहयोगी फाइनेंशियल एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में JSW सीमेंट एंड JSW पेंट्स के MD पार्थ जिंदल ने कहा कि हम एक इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पर काम कर रहे हैं जो Windsor से साइज में छोटा होगा। उन्होंने कहा कि इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपये के बीच होगी। उन्होंने कहा कि हम इसके अलावा हम एक बड़ी SUV भी लॉन्च करेंगे जो 3 तरह की ड्राइवट्रेन (EV, हाइब्रिड और इंटरनल कंबशन इंजन) में उपलब्ध होगी।

हेराफेरी! जेन स्ट्रीट ने बाजार को लगाया 32,681 करोड़ का चूना! साल भर तक जांच करती रह गई NSE और SEBI

MD पार्थ जिंदल ने किसी और ऑटो कंपनी से साझेदारी को लेकर कहा कि फिलहाल हमारा MG के साथ वेंचर चल रहा है और हम उसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। इस पर चर्चा जारी है। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि हमें इस वेंचर में और निवेश करना चाहिए। SAIC का फोकस यूरोप और चीन के मार्केट पर है, जबकि हम भारत में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहते हैं।

NPS, PPF, EPF से बना सकते हैं 5 करोड़ का फंड, हर महीने करनी होगी कितनी बचत? यहां जानें कैलकुलेशन

पार्थ ने कहा कि हम JSW ब्रांड के तहत अपनी खुद की कारों पर काम कर रहे हैं। हमने इसके लिए चीन की एक ग्लोबल ऑटो कंपनी के साथ टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप की है। उन्होने कहा कि हम फिलहाल कंपनी का नाम नहीं बता सकते, लेकिन हम टारगेट कर रहे हैं कि हमारी पहली JSW-बैज्ड कार 2027 की पहली छमाही में लॉन्च हो जाए।