आखिरकार जिस बात का इंतजार पिछले कई दिनों से किया जा रहा था, वो आ गया है। भारतीय वायुसेना ने एक सीक्रेट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में कल देर रात 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी। इस एयर स्ट्राइक को पहलगाम हमले का बदला माना जा रहा है और ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब लोगों के मन में सवाल है कि क्या आज बैंक, ऑफिस और बच्चों के स्कूल खुलेंगे? क्या दफ्तरों में आज कामकाज होगा? रेल और हवाई यात्राओं पर क्या इस एयर स्ट्राइक का असर पड़ेगा? चलिए आपको बताते हैं हर एक सवाल का जवाब…

क्या बच्चों के स्कूल खुलेंगे?चिंता की कोई बात नहीं है, भारतीय एयरफोर्स की तरफ से देर रात की गई एयर स्ट्राइक के बाद भारत के सभी राज्यों में स्थिति सामान्य है। सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। और अभी तक स्कूलों को लेकर कोई भी एडवाइजरी जारी नहीं की गई है। हालांकि, आज जम्मू-कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। लेकिन अन्य राज्यों में ऐसा कुछ नहीं है और बच्चों को टेंशन फ्री होकर स्कूल भेजा जा सकता है। एक बार अवश्य यह चेक कर लें कि स्कूल या राज्य प्रशासन की तरफ से स्कूल बंद रहने का मेल या मैसेज तो नहीं आया है।

LIVE: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक, जैश-लश्कर और हिजबुल के ट्रेनिंग कैंप तबाह

क्या बैंक आज बंद हैं या खुले?बता दें कि आज बैंकों में आम दिनों की तरह ही कामकाज होगा। बैंकों में सरकारी अवकाश नहीं है और ना ही बंद होने की कोई आधिकारिक जानकारी दी गई है। यानी बैंक अपने हर दिन के शेड्यूल के हिसाब से ही खुलेंगे।

क्या शेयर मार्केट आज खुलेगा?बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में भी आज सामान्य कामकाज होगा और किसी तरह की छुट्टी नहीं है।

क्या ATM से कैश निकालकर रखने की जरूरत है?पिछल कई दिनों से लोग एटीएम से ज्यादा कैश निकालकर रखने की योजना बना रहे हैं। एयरस्ट्राइक के बाद कई लोग अब ऐसा सोच रहे हैं। लेकिन फिलहाल ऐसी कोई जरूरत नहीं है। किसी भी हड़बड़ी से बचें और अफवाहों पर ध्यान ना दें।