IRCTC Char Dham Yatra: भारतीय रेलवे एक बार फिर भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन चलाने के लिए तैयार है। चार धाम यात्रा सर्किट के लिए चलने वाली इस ट्रेन को चलाने की तैयारी कर ली है। यह स्पेशल ट्रेन बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारकाधीश के नजदीकी स्टेशनों को कवर करेगी।
भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत 27 मई 2025 से होगी। यह ट्रेन दिल्ली के सफरदरजंग रेलवे स्टेशन से अपना शुरू करेगी। बता दें कि कल यानी (4 मई 2025) को बद्रीनाथ के कपाट दर्शन के लिए खुल गए हैं।
रेल यात्री ध्यान दें! आज से रेलवे ने लागू किया नया नियम, अब सिर्फ इन लोगों को मिलेगी स्लीपर और AC कोच में एंट्री
16 दि और 17 रात चलने वाली इस ट्रेन को Indian Railways Catering and Tourism Corporation (IRCTC) द्वारा ऑपरेट किया जाएगा। अगर आप भी चारधाम यात्रा करना चाहते हैं तो IRCTC की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। चारधाम जाने वाले तीर्थयात्री इस दौरान इन जगहों पर भी घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं:
ATM से कैश निकालना महंगा! 1 मई से लगेगा बड़ा झटका, जानें RBI ने कितना बढ़ा दिया चार्ज
आपको बता दें कि चार धाम यात्रा में कौन-कौन सी जगहें आप घूम सकते हैं:बद्रीनाथ: पवित्र बद्रीनाथ मंदिर, माना गांव और जीशमठ, ऋषिकेश
जगन्नाथ पुरी: कोणार्क सूर्य मंदिर, चंद्रभागा बीच
रामेश्वरम और धनुषकोटि, रामनाथस्वामी मंदिर
द्वारका जाने वाले यात्री द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतर्लिंग और बेट द्वारका के दर्शन कर सकते हैं।
इसके अलावा ट्रेन के जरिए वाराणसी, पुणे और नासिक में ज्योतिर्लिंग मंदिर जा सकते हैं।
भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में कई सारे आकर्षक फीचर्स और आधुनिक सुविधाएं जैसे रेस्तरां, शावर क्यूबिकल्स आदि हैं। यानी यात्री ट्रेन में ही नहा कते हैं। टूरिस्ट ट्रेन में AC I, AC II और AC III कोच मिलेंगे। इस ट्रेन में CCTV सर्विलांस के जरिए अपग्रेडेड सिक्यॉरिटी और हर कोच के लिए अलग-अलग सिक्यॉरिटी गार्ड हैं।
पैकेज में 3-स्टार होटल आवास, सभी शाकाहारी भोजन, दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए एसी ट्रांसफ़र और टूर एस्कॉर्ट्स भी शामिल हैं।
भारतीय रेलवे ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों के तहत थीम आधारित पर्यटक ट्रेनों की शुरुआत की। टूर पैकेज में ऑफ-बोर्ड ट्रैवल, होटल में ठहरना, गाइड, भोजन, इंश्योरेंस के साथ सुविधाजनक व आरामदायक सफर शामिल है। वित्त वर्ष 2024-25 में, कुल 196 यात्राएं आयोजित की गईं, जिसमें 1,26,981 यात्रियों ने विभिन्न जगहों की यात्रा की।
Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist Train Tour Packages Price