New Delhi to Varanasi Vande Bharat Express: अगर आप गर्मी की छुट्टी में दिल्ली से बनारस घूमने जाने का सोच रहे हैं और इसके लिए ट्रेन खोज रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। आज हम आपको नई दिल्ली से वाराणसी जंक्शन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22416) के बारे में जानकारी देने वाले है। इस ट्रेन से आप सिर्फ 8 घंटे में दिल्ली से बनारस का सफर तय कर सकते हैं, इससे आपको दो दिन में बनारस का टूर हो सकता हैं, आइए जानते हैं…

नई दिल्ली से वाराणसी जंक्शन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22416) हफ्ते में 6 दिन (सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार,रविवार) चलती है। ट्रेन 3PM को नई दिल्ली से शुरू होती है और 11:05PM को बनारस जंक्शन पहुंचती है। यह ट्रेन 8 घंटे 5 मिनट में 679 किमी की दूरी तय करती है।

कम निवेश में बंपर कमाई कराएगा मोमबत्ती का बिजनेस

नई दिल्ली से वाराणसी जंक्शन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22416) कानपुर सेंट्रल होते हुए वाराणसी जंक्शन पहुंचती है। इस ट्रेन के 4 स्टोपेज है। यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होती है और बीच में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, प्रयागराज जंक्शन सिर्फ रुकती है और वाराणसी जंक्शन पहुंचती है।

नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली ये ट्रेन और 3:00 बजे रवाना होकर रात 11 बजकर 05 मिनट पर वाराणसी जंक्शन पहुंच जाएगी। रास्ते में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर दोपहर शाम 7 बजकर 8 मिनट, प्रयागराज जंक्शन पर रात 9 बजकर 11 मिनट और वाराणसी जंक्शन रात 11 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी।

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी! 

यात्रा दो कैटेगिरी CC यानी AC चेयर कार (AC Chair Car) और EC यानी एग्जीक्यूटिव क्लास (Executive Class) में से चुन सकते हैं। एसी चेयर कार जिसके टिकट की कीमत 1740 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार – जिसके टिकट की कीमत 3270 रुपये है।