New Income Tax Bill 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार (13 फरवरी 2025) को लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल, 2025 पेश कर दिया। नए आयकर कानून को पेश करने के बाद वित्त मंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष से इसे सदर की प्रवर समिति को भेजने का अनुराध किया। बता दें कि वित्त मंत्री ने बजट 2025 में नए इनकम टैक्स बिल का ऐलान किया था। नया विधेयक 6 दशक पुराने आयकर अधिनियम की जगह लेगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सात फरवरी को नये आयकर विधेयक को मंजूरी दी थी। सदन में विधेयक पेश किए जाने का तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय समेत कुछ विपक्षी सदस्यों ने विरोध किया। वित्त मंत्री ने सदस्यों की आपत्तियों के बीच विधेयक सदन में प्रस्तुत किया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इसे सदन की प्रवर समिति को भेजने का अनुरोध किया। नया विधेयक प्रत्यक्ष कर कानून को समझने में आसान बनाने और कोई नया कर बोझ नहीं लगाने की एक कवायद है। इसमें प्रावधान और स्पष्टीकरण या कठिन वाक्य नहीं होंगे।

वित्त मंत्री ने लोकसभा में पेश किया नया इनकम टैक्स बिल, आयकर भरना होगा आसान

छह दशक पुराने आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेने वाला नया आयकर विधेयक प्रत्यक्ष कर कानूनों को पढ़ने-समझने में आसान बनाएगा, अस्पष्टता दूर करेगा और मुकदमेबाजी को कम करेगा। नया अधिनियम उन सभी संशोधनों और धाराओं से मुक्त होगा जो अब प्रासंगिक नहीं हैं। साथ ही इसकी भाषा ऐसी होगी कि लोग इसे कर विशेषज्ञों की सहायता के बिना समझ सकेंगे।

अगर आप भी नए इनकम टैक्स बिल (New Income Tax) को देखना और पढ़ना चाहते हैं उन्हें अभी और इंतजार करना होगा। बिल कुछ देर में लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा। आप वहां बिल को एक्सेस कर सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक कर आप इनकम टैक्स बिल 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।