कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने घरों की बढ़ती कीमतों पर चिंता जताई है। उन्होंने मुंबई में घरों की कीमतें बढ़ने से संबंधित एक खबर का हवाला देते हुए गुरुवार को दावा किया कि अब गरीबों से सपना देखने का हक भी छीन लिया गया है। उन्होंने ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर एक मीडिया रिपोर्ट शेयर कहते हुए यह बात कहीं है, आइए जानते हैं…

राहुल गांधी ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर एक न्यूज पेपर की खबर शेयर कहते हुए पोस्ट किया, “हां, आपने सही पढ़ा और अगर यकीन नहीं हो रहा, तो दोहरा देता हूं कि मुंबई में घर लेने के लिए भारत के सबसे अमीर 5% लोगों को भी 109 साल तक अपनी आमदनी का 30% बचाना पड़ेगा।” उन्होंने कहा कि अधिकतर बडे़ शहरों का यही हाल है, जहां आप अवसर और सफलता की तलाश में एड़ियां घिस देते हैं और, कहां से आएगी इतनी बचत? शुक्रवार से 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

उन्होंने कहा, ” गरीब और मध्यम वर्ग की विरासत दौलत नहीं, जिम्मेदारियां होती हैं, जैसे कि बच्चों की महंगी शिक्षा, महंगे इलाज की चिंता, माता-पिता की जिम्मेदारी या परिवार के लिए छोटी सी गाड़ी। फिर भी दिलों में रहता है एक सपना – ‘एक दिन’ एक घर होगा अपना! ” अब भारत में ही होगी राफेल इंजन की मरम्मत

राहुल गांधी ने कहा कि जब वह ‘एक दिन’ अमीरों के लिए भी 109 साल दूर हो, तो समझिए गरीबों से सपनों का भी हक छीन लिया गया है। हर परिवार को सुकून चार दीवारें और सिर पर छत की जरूरत होती है, लेकिन दुर्भाग्य से इसकी कीमत आपके पूरे जीवन की कड़ी मेहनत और बचत से भी ज्यादा होती है। उन्होंने कहा कि अगर अगली बार आपको कई सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े सुनाए, तो उन्हें अपने घरेलू बजट की सच्चाई’ दिखाएं – और पूछें, ये अर्थव्यवस्था किसके लिए है?”