Ration Card e-KYC Online Process: राशन कार्ड देश के सबसे पुराने पहचान पत्र में से एक है। सरकारी स्कीम और राशन के लिए राशन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। राशन कार्ड के जरिए ही देश के तमाम लोगों को मुफ्त और सस्ता राशन मुहैया कराया जाता है। भारतीय नागिरकों के इस पहचान पत्र से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के मुताबिक, राशन कार्ड की e-KYC कराना जरूरी है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के बहुत सारे लोगों ने साल 2013 में राशन कार्ड की e-KYC करवाई थी। यानी इस बात को 12 साल करीब हो चुके हैं। नियम के मुताबिक, हर 5 साल में राशन कार्ड की e-KYC करवाना जरूरी है। इस डिजिटल दौर में अब ई-केवाईसी करवाना बेहद आसान हो गया है। आप घर बैठे बिना लंबी लाइनों में लगे बिना अपने राशन कार्ड की e-KYC कर सकते हैं।
PF Withdrawal via UPI: अब यूपीआई से तुरंत निकलेगा आपके पीएफ का पैसा, जानें कब से आ रही EPFO की UPI और ATM सुविधा
राशन कार्ड की ई-केवाईसी डिजिटल मीडियम से करवाना चाहते हैं तो आपके पास मोबाइल फौन और चालू इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। Ration Card e-KYC करवाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें…
स्टेप 1: सबसे पहले ‘मेरा KYC’ और ‘Aadhaar FaceRD’ ऐप डाउनलोड करें
स्टेप 2: अब ऐप में जाकर लोकेशन सर्च करें जैसे अगर आप दिल्ली में रहते हैं Delhi का विकल्प चुनें और लोकेशन वेरिफाई करें।
एक फिल्म की फीस 300 करोड़! कौन है भारत का सबसे महंगा एक्टर? शाहरुख, सलमान, आमिर खान पीछे, देखें टॉप-10 लिस्ट
स्टेप 3: इसके बाद आपको आधार नंबर एंटर करना होगा। और फिर OTP एंटर करने के बाद कैप्चा कोड डालें।
स्टेप 4:अब आपको स्क्रीन पर अपनी डिटेल्स दिख जाएंगी। इसके बाद Face e-KYC का बटन आपको दिखेगा।
स्टेप 5: फेस ई-केवाईसी का बटन प्रेस करें और फिर कैमरा ऑन होगा। इसके बाद गोल घेरे में अपना चेहरा लाएं और पलक झपकाएं।
स्टेप 6: फोटो क्लिक होने के बाद आपके e-KYC प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
अगर आपने पहले भी अपने राशन कार्ड की e-KYC करवाई है लेकिन इस असमंजस में हैं कि ई-केवाईसी पूरी है या नहीं, तो आप e-KYC स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले ‘Mera KYC’ मोबाइल ऐप में जाएं
स्टेप 2: राज्य चुनें और लोकेशन वेरिफाई करें।
स्टेप 3: आधार नंबर एंटर करें, OTP डालें और कैप्चा कोड भरें।
अगर आपको स्क्रीन पर स्टेटस में ‘Y’ लिखा दिखता है तो समझ जाइये कि आपका e-KYC पूरी है।
आप चाहें तो राशन कार्ड की दुकान पर ऑफलाइन तरीके से भी राशन कार्ड ई-केवाईसी करा सकते हैं। अगर आपको मोबाइल ऐप काम नहीं कर रहा है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप अपनी नजदीकी राशन की दुकान से भी e-KYC करा सकते हैं।
ऑफलाइन राशन कार्ड ई-केवाईसी (Offline Ration Card e-KYC) करवाने के लिए आपको राशन की दुकान जाकर वहां, POS मशीन के जरिए अपनी बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन करानी होगी। इसके अलावा आधार कार्ड और राशन कार्ड भी होना जरूरी है। अगर बायोमीट्रिक सफल रहती है तो आपके राशन कार्ड का ई-केवाईसी हो जाएगा।