Pakistan’s Richest Hindu Name: पाकिस्तान, भारत का पड़ोसी देश है। और इस पड़ोसी देश में हिंदू सबसे बड़ा धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय है। जी हां, कुछ हफ्तों पहले जारी किए गए पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने 2023 का डेटा रिलीज किया। इसके मुताबिक, पाकिस्तान में करीब 52 लाख हिंदू फिलहाल रह रहे हैं जो वहां की कुल आबादी का 2.17 प्रतिशत है। पाकिस्तान में रह रहे ज्यादातर हिंदू सिंध प्रांत में हैं। आपको बता दें कि सिंध में हिंदुओं की आबादी करीब 49 लाख है। लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान में सबसे अमीर हिंदू कौन है? क्या है उनका काम और कितनी है नेट वर्थ? चलिए आज हम बात करेंगे पाकिस्तान के सबसे रईस हिंदू दीपक पेरवानी के बिजनेस, करियर और नेट वर्थ के बारे में…
पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं में दीपक पेरवानी सबसे मशहूर और जानी-मानी हस्तियों में गिने जाते हैं। दीपक का जन्म साल 1974 में मीरपुर खास में एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ था। दीपक की गिनती दुनिया के बेहतरीन फैशन डिजाइनर के तौर पर होती है। वह एक एक्टर भी हैं। बात करें करियर की तो दीपक ने 1996 में अपने फैशन करियर की शुरुआत की और अपना खुद का फैशनल हाउस ‘DP (दीपक पेरवानी)’ शुरु किया। उनका लेबल खासतौर पर ब्राइड और फॉर्मल वियर में स्पेशलाइजेशन रखता है।
1 अप्रैल से बदल रहे पैसे और टैक्स से जुड़े ये नियम, 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री, UPI, GST, क्रेडिट कार्ड रूल्स भी चेंज
दीपक पेरवानी को ग्लोबल और स्थानीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। 2014 में उन्हें बुल्गेरियाई फैशन अवॉर्ड्स में दुनिया का छठा बेस्ट फैशनल डिजाइन के तौर पर चुना गया था।
दीपक पेरवानी ने अपने करियर में 7 लक्स स्टाइल अवार्ड्स, 5 BFA और इंडस स्टाइल गुरु अवार्ड्स हासिल किए हैं। सबसे खास बै कि दुनिया का सबसे बड़ा कुर्ता बनाने के लिए उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। इस रिकॉर्ड के दौरान पेरवानी काफी सुर्खियों में रहे थे। फैशन डिजाइनिंग में स्पेशलाइज़ेशन, इनोवेशन और टैलेंट के दम पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अपनी पहचान बनाई है।
8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका, सैलरी-पेंशन में इजाफे का इंतजार होगा लंबा, जानें लेटेस्ट अपडेट
पेरवानी के काम को पाकिस्तान के बाहर भी खूब पहचाना जाता है। उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय सेलिब्रिटीज के साथ काम किया है। भारतीय गीतकार जावेद अख्तर और उनकी पत्नी व अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ भी दीपक काम कर चुके हैं। पाकिस्तान की संस्कृति को उन्होंने दुनियाभर में अपने फैशन के दम पर पहुंचाया है।
जैसा कि हमने बताया, दीपक पेरवानी की गिनती पाकिस्तान के सबसे अमीर हिंदुओं में होती है। साल 2022 में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल नेट वर्थ करीब 71 करोड़ रुपये थी। बता दें कि उनके चचेरे भाई नवीन पेरवानी इंटरनेशनल स्नूकर प्लेयर हैं और काफी पॉप्युलर हैं। उनकी नेटवर्थ भी करीब 60 करोड़ रुपये के आसपास है और उनकी गिनती भी पाक के सबसे रईस हिंदुओं में होती है।