Share Market Closing: भारतीय शेयर बाजार आज यानी 25 जून (बुधवार) को बंपर तेजी के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 700.40 अंक की तेजी के साथ 82,755.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 192.00 अंक की गिरावट के साथ 25,236.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 129.10 अंक की तेजी के साथ 56,591 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप करीब 288 अंक या 0.63% की तेजी के साथ 46,106.45 पर पहुंच गया।

बुधवार के सत्र में टाइटन निफ्टी 50 (NIFTY 50) में टॉप गेनर रहा, जो 3.66 फीसदी तेजी पर बंद हुआ। इसके बाद एमएंडएम, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और जेएसडब्ल्यू स्टील का स्थान रहा।

इस बीच, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शेयर आज के कारोबार में सबसे अधिक नुकसान में रहे। इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक, आयशर मोटर्स, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक और कई अन्य शेयर रहे। सरकार ने 5 लाख रुपये तक बढ़ाई ऑटो सेटलमेंट की लिमिट

आज एनएसई पर 2,990 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,135 शेयर तेजी, 776 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा 79 शेयरों के रेट में कोई अंतर नहीं आया। आज 51 स्टॉक ने 52-सप्ताह का नया उच्चतम स्तर छुआ। वही, 23 स्टॉक ने 52-सप्ताह का नया न्यूनतम स्तर छुआ।

आज तेजी के साथ शेयर बाजार की शुरुआत हुई थी। आज प्रमुख इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (NIFTY) दोनों ही आज हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 393 अंक चढ़कर 82,448.80 अंक पर; निफ्टी 106 अंक की तेजी के साथ 25,150.35 अंक पर पहुंचा। निफ्टी बैंक 170.3 अंक चढ़कर 56,631.70 अंक पर खुला। ट्यूशन पढ़ाकर 86,000 रुपये प्रति घंटा कमाता है ये शख्स

बाद में दोनो इंडेक्स में और ज्यादा तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 519.33 अंक की बढ़त के साथ 82,576.46 अंक पर और निफ्टी 146.55 अंक चढ़कर 25,190.90 अंक पर कारोबार करने लगा।