Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (20 फरवरी 2025) एक बार फिर गिरावट के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों लाल रंग के निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 393.01 अंक की गिरावट के साथ 75,546.17 अंक पर रह गया। वहीं एनएसई निफ्टी 118.95 अंक फिसलकर 22,813.95 अंक पर खुला।
घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। कमजोर एशियाई बाजारों और विदेशी पूंजी की निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 393.01 अंक की गिरावट के साथ 75,546.17 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 118.95 अंक फिसलकर 22,813.95 अंक पर रहा।
दिल्ली की महिलाओं को इस दिन से मिलेंगे हर महीने 2500 रुपये, नई CM रेखा गुप्ता ने किया बड़ा खुलासा
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अदाणी पोर्ट्स के शेयर मुनाफे में रहे।
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: योगी कैबिनेट से मिली मंजूरी, थोड़ी देर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे यूपी बजट, महिलाओ-किसानों पर फोकस
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.80 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,881.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।