Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (12 मई 2025) कई महीनों बाद धुंआधार शुरुआत हुई। कारोबार खुलते ही दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty ने बड़ी उछाल दर्ज की। शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ ही सेंसेक्स 1,793.73 अंक उछलकर 81,248.20 अंक पर; निफ्टी 553.25 अंक की बढ़त के साथ 24,561.25 अंक पर रहा। बैंकिंग शेयरों में खूब तेजी देखी जा रही है।

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते की खबर से माहौल में सुधार हुआ, जिससे भूराजनीतिक तनाव को कुछ राहत मिली। बैंकिंग स्टॉक चार्ट में सबसे आगे रहे। निफ्टी बैंक 1,019.70 अंक या 1.90% ऊपर 54,614.95 पर खुला था।

शादी सीजन से पहले कितना हो गया सोने-चांदी का भाव, जम्मू-कश्मीर व अमृतसर में जानिए Gold-Silver के Rate

सप्ताह के आखिर में बाजार में उम्मीद दिखी थी क्योंकि अमेरिका और चीन अपने लंबे समय से चले आ रहे व्यापार मतभेद को सुलझाने में आगे बढ़ते दिखे। स्विट्जरलैंड में बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने आशावाद का संकेत दिया है। अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने बैठकों को ‘बेहद प्रोडक्टिव’ बताया, जबकि चीन के उपप्रधान मंत्री हे लिफेंग ने कहा कि वे “महत्वपूर्ण आम सहमति” पर पहुंचे। जल्द ही एक संयुक्त बयान आने की उम्मीद है, जिसमें नेता ऐसे विकास का वादा करेंगे जो अमेरिकी व्यापार घाटे को कम करने में मदद कर सके।

Today Bank Holiday: बुद्ध पूर्णिमा पर आज बैंक बंद हैं या खुले? जानें RBI ने किन शहरों में दी है सरकारी छुट्टी, चेक करें पूरी लिस्ट

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स, इटर्नल, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड और एनटीपीसी के शेयर लाभ में रहे। हालांकि, सन फार्मा में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि जापान के निक्की 225 में मामूली गिरावट आई।

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.24 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,798.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। भारत और पाकिस्तान ने युद्ध विराम पर सहमति बनने की गत शनिवार को घोषणा की थी।