Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (2 मई 2025) तूफानी तेजी के साथ शुरुआत हुई। पिछले कुछ दिनों से हरे रंग पर खुल रहा बाजार आज भी तेजी के साथ खुला। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty आज बढ़त के साथ कारोबार करते दिखाई दिए। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 500.81 अंक उछलकर 80,743.05 अंक पर ; निफ्टी 110.65 अंक की बढ़त के साथ 24,444.85 अंक पर पहुंचा।
थोड़ी ही देर में और ज्यादा उछलकर सेंसेक्स 816.41 अंक की बढ़त के साथ 81,064.47 पर और निफ्टी 222.30 अंक चढ़कर 24,556.50 पर कारोबार करने लगा।
दिल्ली में आंधी-बारिश से कोहराम, 40 फ्लाइट्स कैंसिल, 122 लेट, यात्रियों के लिए जारी की गई एडवाइजरी
भारत-पाक बॉर्ड पर तनाव के बावजूद, ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव रहने से भारतीय इंडेक्स में आज जोरदार उछाल आया। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। संभावित भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद, अप्रैल में रिकॉर्ड उच्च जीएसटी कलेक्शन और विदेशी पूंजी के निरंतर प्रवाह से निवेशकों की धारणाओं को बल मिला। इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख ने भी बाजारों में आशावाद को बढ़ाया।
रेल यात्री ध्यान दें! आज से रेलवे ने लागू किया नया नियम, अब सिर्फ इन लोगों को मिलेगी स्लीपर और AC कोच में एंट्री
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स के शेयर में करीब पांच प्रतिशत की तेजी आई। मारुति, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इटर्नल और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी मुनाफे में रहे। वहीं नेस्ले, टाइटन, बजाज फिनसर्व और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों में शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 शत की बढ़त के साथ 62.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 50.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल में सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत बढ़कर अबतक के उच्च स्तर करीब 2.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह मजबूत आर्थिक गतिविधियों और कंपनियों के मार्च के अंत में खातों के मिलान को दर्शाता है। बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई। (एजेंसी इनपुट के साथ)