Gautam Adani company out from sri lanka 3800 crore rupees power project: अरबपति गौतम अडानी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। श्री लंका की नई सरकार द्वारा टैरिफ पर फिर से बातचीत के फैसले के बाद अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने श्री लंका में 442 मिलियन यूएस डॉलर (3800 करोड़ रुपये) के विंड पावर प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिए हैं। जी हां, श्री लंका में दो प्रस्तावित पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट से अडानी ग्रुप की इस नई कंपनी ने बाहर होने का ऐलान किया है।

श्रीलंका की नयी सरकार के बिजली दरों पर नए सिरे से बातचीत करने के फैसले के बाद कंपनी ने परियोजनाओं से हटने की घोषणा की। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने एक बयान में कहा, ”श्रीलंका में नवीकरणीय ऊर्जा (RE) पवन ऊर्जा परियोजना और दो ट्रांसमिशन परियोजनाओं में आगे की भागीदारी से सम्मानपूर्वक हटने के अपने निदेशक मंडल के फैसले से अवगत करा दिया गया है।”

New Income Tax Bill 2025: नया इनकम टैक्स बिल 2025 ऐसे करें डाउनलोड और जानें हर छोटी-बड़ी बात

कंपनी को दो परियोजनाओं में पवन ऊर्जा से बिजली बनाने और इसे यूजर्स तक ले जाने के लिए ट्रांसमिशन लाइन बिछाने पर कुल एक अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करना था। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसनायके की अगुवाई वाली नयी सरकार ने इस परियोजना की समीक्षा के आदेश दिए थे। दरअसल नयी सरकार बिजली की लागत कम करना चाहती थी।

PM Modi in US: अमेरिका में कहां रुके हैं पीएम मोदी? जानें दुनिया के ‘सबसे एक्सक्लूसिव होटल’ Blair House की खासियत…

एजीईएल ने कहा, ”हालांकि, हम श्रीलंका के लिए प्रतिबद्ध हैं और अगर श्रीलंका की सरकार चाहे तो भविष्य में सहयोग करने के लिए तैयार हैं।”

हालांकि, अडानी समूह कोलंबो में श्रीलंका के सबसे बड़े बंदरगाह पर 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर की टर्मिनल परियोजना में निवेश करना जारी रखे हुए है। एईजीएल को मूल रूप से 74 करोड़ अमेरिकी डॉलर के निवेश के साथ श्रीलंका के मन्नार और पूनरी क्षेत्रों में कुल 484 मेगावाट क्षमता के दो पवन फार्म विकसित करने थे।

एजेंसी इनपुट के साथ