Virat Kohli Net Worth: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने आखिरकार पिछले कुछ दिनों से चल रही चर्चाओं पर आज ब्रेक लगा दिया है। 37 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान ने आज (12 मई 2025) टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। जी हां, 30 शतक के साथ शानदार टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले विराट कोहली अब टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ वनडे मैच खेलते ही दिखाई देंगे। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के चैंपियन बनने के बाद उन्होंने T-20 फॉरमेट को अलविदा कह दिया था।
विराट ने अपने क्रिकेट करियर के दम पर एक बड़ा साम्राज्य खड़ा किया है। उनके सफल क्रिकेट सफर की बदौलत ही आज उनकी ब्रांड वैल्यू करोड़ों में है। आज हम बात करेंगे विराट कोहली की नेट वर्थ, मुंबई-गुरुग्राम में उनके घर, बिजनेस, कंपनियों और निवेश के बारे में….
लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में इस दिन आ सकते हैं 1250 रुपये
-कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है और वर्तमान में वह देश के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं।-वह BCCI के A+ ग्रेड के लिए चुने गए केवल तीन भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं। इससे उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं।-ग्लोबल मेगास्टार के इंस्टाग्राम पर 271 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की है।
Forbes के मुताबिक, साल 2020 तक विराट कोहली की नेट वर्थ 250 करोड़ पार कर चुकी थी। और Stock Gro के मुताबिक, साल 2025 में उनकी धन-दौलत 1050 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
शादी सीजन से पहले इतना सस्ता हो गया सोने-चांदी का भाव, जम्मू-कश्मीर व अमृतसर में जानिए Gold-Silver के Rate
उनकी कमाई में क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट, उनकी अपनी कंपनियों और सोशल मीडिया पोस्ट का बड़ा हाथ है।
जानकारी के मुताबिक, उन्हें अब तक टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये और T20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मिल रहे हैं। वहीं टी20 लीग यानी IPL से उन्हें सालाना 15 करोड़ रुपये की कमाई होती है। उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि Vivo, Myntra, Blue Star, Volini, Luxor, Hsbc, Uber, Mrf, Tissot, Cinthol और अन्य तमाम विज्ञापनों के दम पर विराट हर साल करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली को हर विज्ञापन के लिए 7.50 से 10 करोड़ रुपये तक मिलते हैं। ब्रैंड एंडोर्समेंट से उन्हें 175 करोड़ रुपये तक की कमाई होती है।
विराट कोहली ने 2016 में मुंबई में सी-फेसिंग घर खरीदा था। Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के वर्ली एरिया में स्थित 7,171 स्क्वायर फीट में फैले इस मैंसन के लिए विराट ने 34 करोड़ रुपये का अमाउंट चुकाया था। 4-बेडरूम वाला यह फ्लैट 35वीं मजिल पर बना है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 2022 में 19 करोड़ रुपये देकर 8 एकड़ बड़ा विला खरीदा था। यह विला मुंबई के पास अलीबाग में स्थित है। इसके अलावा इस कपल ने 13 करोड़ रुपये की एक और प्रॉपर्टी खरीदी है। अलीबाग के Awas विलेज में स्थित इस विला तक पहुंचने में मांडवा जेट्टी से सिर्फ 10 मिनट लगते हैं। इस आलीशान विला में चार बाथरूम, एक आउटडोर पूल, स्टाफ क्वार्टर, आउटडोर डाइनिंग स्पेस, एक बड़़ा सा गार्डन, पार्किंग स्पेस जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
विराट कोहली के पास गुरुग्राम के DLF Phase 1 में भी एक बंगला है जो 10,000 स्क्वार फीट में फैला है। इस प्रॉपर्टी में एक प्राइवेट पूल, एक बड़ा बार एरिया दिया गया है। इसके अलावा एक जिम भी इस घर में है। Times of India की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बंगले की अनुमानित वैल्यू 80 करोड़ रुपये के आसपास है।
-उनके पास Rolex Daytona Rainbow Everose Gold टाइमपीस है जिसमें 36 baguette-cut डायमंड्स लगे हुए हैं। इस वॉच की कीमत करीब 4.6 करोड़ रुपये है।-विराट के पास पास ICE Blue Dial और Brown Ceramic Bezel वाली Platinum Rolex Daytona भी है जिसकी कीमत करीब 1.23 करोड़ रुपये है।-News 18 के मुताबिक, क्रिकेटर के पास एक ग्रीन डायल वाली Yellow Gold Rolex Daytona वॉच भी है।-इसके अलावा विराट के कलेक्शन में Patek Philippe Aquanaut, Platinum Patek Philippe Grand Complication, Audemars Piguet Royal Oak जैसी घड़ियां भी हैं।