बीते दिनों सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी (Sonam Raja Raghuvanshi Case) के मामले की वजह से सुर्खियों में रहे मेघालय से अब एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मेघालय के ईस्टर्न वेस्ट खाली हिल्स जिले में एक 25 साल के युवक को कथित तौर पर अपनी प्रेमिका का गला कटाकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पीटीआई से एक सीनियर अधिकारी ने सोमवार को बताया कि घटना सोमवार शाम उस वक्त की है, जब युवती अपने पिता के साथ मैरांग प्यन्देंगुमियोंग गांव की मार्केट में अपने खेत की फसल बेचने गए थे। उन्होंने बताया कि मार्केट में युवक खुद युवती और उसके पिता के पास गया। पहले उसने युवती से बहस की और फिर अचानक से उसपर हमला बोल दिया।।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक ने लड़की के पिता के सामने ही उसका गला काट दिया। शख्स द्वारा हमला किए जाने के बाद युवती को तुरंत ही मैरांग सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन लोकल लोगों ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।
Sonam Raghuvanshi News: कौन है संजय वर्मा? सोनम रघुवंशी ने फोन पर कई बार की लंबी बात; भाई गोविंद ने मीडिया के सवाल पर दिया यह जवाब
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पर्सनल डिस्प्यूट का लगता है लेकिन सभी एंगल से जांच की जा ही है। मृतक युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी आरोपी के साथ रिलेशन में नहीं रहना चाहती थी इसलिए उसने उसे मार दिया। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस घटना से जिले में आक्रोश फैल गया है तथा लोकल लोग युवती के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।
Meghalaya Honeymoon Case: क्यों CBI जांच चाहते हैं राजा और सोनम के परिवार? CM कॉनराड संगमा बोले- फिलहाल जरूरत नहीं, हमारी पुलिस ने शानदार काम किया