महाराष्ट्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, यहां एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या के बाद व्हाट्सचैप चैट में जान देने के लिए उकसाने की बात सामने आने पर पुलिस ने इस सिलसिले में 21 साल की एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मामले में मनपाड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 21 साल साहिल सहदेव ठाकुर को 26 जून को डोंबिवली (पूर्व) के सागाव के वरचापाड़ा इलाके में अपने घर में फांसी पर लटका पाया गया था। अधिकारी का कहना है कि साहिल और आरोपी की एक-दूसरे से जान-पहचान थी, जिस दिन यह घटना घटी उस दिन साहिल अपने घर पर अकेला था और उसके माता-पिता तीर्थाटन पर गए थे।
दोस्त से मिलने गई थी छात्रा, पढ़ाई के स्ट्रेस को लेकर कर रही थीं बातें, अचानक लड़के ने 31वीं मंजिल धक्का देकर कर दी हत्या
उन्होंने आगे बताया कि लौटने के बाद उसके माता-पिता ने उसे घर में फांसी पर लटका पाया और पुलिस को सूचना दी। शुरुआत में आत्महत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए। उन्होंने आगे बताया कि बाद में साहिल के परिजनों ने जब उसके मोबाइल फोन को खंगाला तब उन्हें एक महिला के साथ व्हाट्सअप पर लंबी बातचीत नजर आयी और ‘बबली’ नाम से इस महिला का फोन नंबर मोबाइल में दर्ज था।
अधिकारी का कहना है कि सोमवार को एक राजनीतिक दल के पूर्व पदाधिकारी साहिल के परिवार के साथ मनपाड़ा थाने गए, जहां उन्होंने चैट रिकॉर्ड दिखाए। इस चैट में कथित तौर पर आत्महत्या से कुछ घंटे पहले साहिल और पाडे गांव की महिला के बीच परेशान करने वाली बातचीत दर्ज थी। पुलिस के अनुसार, मौत से पहले रात में दो बजे से सवा तीन बजे के बीच व्हाट्सअप पर आरोपी महिला और साहिल के बीच फोन पर बहस हुई थी। संदेशों में महिला ने कथित तौर पर पुरुष से कहा था, ‘‘घर पर कोई नहीं है, फांसी लगा लो। फांसी के लिए नई साड़ी नहीं, पुरानी साड़ी का इस्तेमाल करना।’’
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीपन शिंदे ने पुष्टि की कि चैट की सामग्री की जांच की गई और पाया गया कि यह गंभीर प्रकार की है। शिंदे ने कहा, ‘‘उपलब्ध कराए गए डिजिटल साक्ष्य और परिवार की औपचारिक शिकायत के आधार पर, हमने सोमवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया।’’ पुलिस ने कहा कि मृतक और आरोपी के बीच व्हाट्सअप संवाद के सभी पहलुओं और उनके बीच के रिश्ते की प्रकृति की पुष्टि के लिए जांच चल रही है।
राजस्थान में इधर बेटे ने की आत्महत्या, उधर घर पहुंची पुलिस, दरवाजा खोला तो मंजर देख दहल गया दिल