Rajasthan News: ओमान के मस्कट में रहने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति की मुलाकात राजस्थान के चुरू की 18 वर्षीय लड़की से ऑनलाइन हुई। जल्द ही, उसने उससे दोस्ती कर ली और महिला को ओमान में एक शानदार जीवन का ‘वादा’ किया, लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह शख्स कथित तौर पर उसे खाड़ी देश में बेचने की साजिश रच रहा था। लेकिन पुलिस ने किशोरी को ओमान जाने से 30 मिनट पहले ही बचा लिया।

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद इस्लाम नाम के व्यक्ति ने किशोरी को ओमान आने के लिए राजी किया। उसने उसका पासपोर्ट बनवाने में मदद की और दिल्ली से मस्कट जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में उसकी सीट बुक करवाई। किशोरी, जो उस शख्य से प्यार करती थी, ने फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जाने से पहले 1 लाख रुपये नकद और गहने भी ले लिए।

प्रयागराज में ‘केरल फाइल्स’ जैसी साजिश का खुलासा, दलित लड़की को फुसलाकर ले गए दक्षिण राज्य और…, डरा रही पूरी कहानी

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा कि किशोरी चुरू के तारानगर इलाके की रहने वाली है और कॉलेज की लास्ट इयर की छात्रा है। अधिकारी ने बताया, “शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे युवती बिना किसी को बताए घर से निकल गई। उसके परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक शाम पांच बजे पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि वह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर है। ऐसे में पुलिस ने उसे बचाने के लिए एंबेसी और दिल्ली पुलिस से मदद मांगी। वह फ्लाइट में चढ़ने के लिए तैयार थी।

और नहीं सह सकती पापा… दहेज प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या, दो महीने पहले हुई थी शादी, 1 करोड़ से भी अधिक हुआ था खर्च

उन्होंने बताया, “इमिग्रेशन, दूतावास और दिल्ली पुलिस की मदद से उसे ढूंढ निकाला गया।” जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद चूरू पुलिस के पास दिल्ली पहुंचने का समय नहीं था। अगर ऑपरेशन में आधे घंटे की देरी होती तो वह खाड़ी देश चली जाती।

पुलिस अधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि आरोपी मोहम्मद इस्लाम मुलत, तारानगर का रहने वाला है। वह शादीशुदा है और ओमान में रहता है। वह वहां 10 साल से है और उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। इस्लाम ने आठ महीने पहले सोशल मीडिया पर किशोरी से दोस्ती की थी। पुलिस अब आरोपी को ओमान से लाने की तैयारी कर रही है।