वाराणसी में डबल मर्डर की सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां संपत्ति विवाद के बाद एक शख्स ने अपने बुजुर्ग पिता और बहन की रॉड और ईंटों कूंचकर कथित तौर पर हत्या कर दी। मामले में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वरुण क्षेत्र) नीतू कत्याल ने बताया कि दोहरे हत्याकांड की यह घटना मंगलवार को कैंट थाना क्षेत्र के प्रताप नगर कॉलोनी की है।

शर्मनाक! हरियाणा में ट्रेन के अंदर महिला से गैंगरेप, पटरी पर फेंका, सामने आ रही थी रेल, पीड़िता के कट गए पैर

अधिकारी ने आगे बताया कि पारिवारिक संपत्ति को लेकर हुए एक तीखे विवाद के दौरान आरोपी राजेश कुमार ने अपने 78 वर्षीय पिता रूप चंद्र भारद्वाज और 50 वर्षीय बहन शिवकुमारी पर कथित तौर पर हमला कर दिया। उन्होंने यहर भी बताया कि रॉड और ईंटों से बार-बार वार किए जाने के बाद दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पड़ोसियों से सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राजेश व उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि रूप चंद्र भारद्वाज एक सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त थे। उन्होंने प्रताप नगर कॉलोनी में जमीन खरीदकर एक घर बनवाया था और संपत्ति को अपनी बेटी शिवकुमारी के नाम कर दिया था, जिससे राजेश का उनसे झगड़ा होने लगा।

छात्रा ने प्राइवेट अस्पताल में बच्चे को दिया जन्म, कैसे छिपी रही गर्भवती होने की बात? लड़की ने बताई घटना के पीछे की कहानी

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को विवाद बढ़ गया और राजेश ने जानलेवा हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि कैंट पुलिस अपनी जांच जारी रखे हुए है और निष्कर्षों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।