आंध्र प्रदेश में 12 मई से 20 मई के बीच आयोजित हुई इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जल्द जारी किया जाएगा। इन परीक्षाओं में जो विद्यार्थी उपस्थित हुए थे वह रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट bieap.apcfss.in और resultsbie.ap.gov.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।
बता दें कि BIEAP ने इस साल 12 अप्रैल को सुबह 11 बजे एपी इंटर का मुख्य रिजल्ट जारी किया था। इस साल फर्स्ट ईयर में कुल 70 फीसदी और सेकेंड ईयर में कुल 83 फीसदी छात्र पास हुए थे। जो छात्र मुख्य परीक्षा में पास नहीं हो पाए थे वह सप्लीमेंट्री एग्जाम में उपस्थित हुए और यह परीक्षा 12 मई से 20 मई के बीच आयोजित हुई।
एपी इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट सबसे पहले तो आधिकारिक वेबसाइट bieap.apcfss.in और resultsbie.ap.gov.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र वॉट्सएप के जरिए भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर पाएंगे। इसके लिए छात्रों को 9552300009 इस नंबर पर Hi भेजना होगा। फिर अपना रोल नंबर देना होगा।
आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bieap.apcfss.in और resultsbie.ap.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही ‘AP Intermediate Supply Result 2025′ लिंक पर क्लिक करें।
अब एडमिट कार्ड में दिए अपने रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज कर सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें और इसे डाउनलोड कर लें।