केरल सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) परीक्षा 2025 का परिणाम जारी हो गया है। परिणाम केरल परीक्षा भवन ने जारी किया। जिन छात्रों ने केरल SSLC 2025 स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था वह आधिकारिक वेबसाइट sslcexam.kerala.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
AP Inter Supplementary Results 2025: कब जारी होगा एपी इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम? यहां देखें संभावित तारीख
बता दें कि केरल SSLC 2025 मुख्य परीक्षाएं 3 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की गई थीं और परिणाम 9 मई को घोषित किए गए थे। परिणाम जारी होने के बाद छात्रों को रिवैल्यूएशन और स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने का अवसर मिला। रिवैल्यूएशन का परिणाम 30 मई को जारी हो गया था।
केरल एसएसएलसी स्क्रूटनी रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sslcexam.kerala.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर SSLC – Latest News सेक्शन में स्क्रूटनी रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिलेगा वहां क्लिक करें।
अब एक नई टैब ओपन होगी वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें।
अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
बता दें कि इस साल केरल SSLC 2025 मुख्य परीक्षाओं के लिए कुल 4,27,020 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 4,26,697 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे। इनमें से 4,24,583 छात्र परीक्षा में पास हो गए जिससे कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.5% रहा। उल्लेखनीय रूप से, 2,331 स्कूलों ने 100% उत्तीर्ण दर हासिल की।
मलप्पुरम जिले में सभी विषयों में A+ स्कोर करने वाले छात्रों की सबसे अधिक संख्या दर्ज की गई, जिसमें 4,115 छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की। A+ स्कोर करने वाले अन्य जिलों में कोल्लम (2,865), वडकारा (2,863), थमारास्सेरी (2,727) और थालीपरम्बा (2,455) शामिल हैं।