रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा का स्कोरकार्ड लिंक अब एक्टिव हो गया है। बता दें कि स्कोरकार्ड का लिंक 20 जून 2025 (शुक्रवार) को शाम 5 बजे एक्टिव होना था।

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Latest Notice सेक्शन में आज की डेट में दिए गए Score-Card लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो ओपन होगी। वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें।

आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

बता दें कि आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में कुल 42,143 कैंडिडेट सफल हुए हैं। इस परीक्षा में 23 लाख के करीब उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। परिणाम के साथ-साथ, RPF कांस्टेबल कट-ऑफ 2025 भी जारी की गई है। इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली RPF कांस्टेबल मेरिट लिस्ट उपलब्ध है। सफल उम्मीदवार चयन के अगले चरण में जाएंगे जो कि शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) है।

आरआरबी की ओर से अब जल्द ही PET और PMT का शेड्यूल जारी किया जाएगा। आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) 2 से 18 मार्च, 2025 तक आयोजित किया गया था। यह परीक्षा कुल 4660 रिक्त पदों के लिए आयोजित की गई थी।