कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा 2025 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। उम्मीदवार इस करेक्शन विंडो के तहत 9 जुलाई से लेकर 11 जुलाई के बीच अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इसके लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने क्रेडेंशियल की सहायता से लॉग इन करना होगा। सीजीएल टियर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी इसी वेबसाइट पर जारी होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, करेक्शन विंडो 11 जुलाई, 2025 को बंद हो जाएगी। सुधार करने और पहली बार संशोधित/संशोधित आवेदन पुनः जमा करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपए का शुल्क भी अदा करना होगा। सुधार करने और संशोधित/संशोधित आवेदन को दूसरी बार पुनः जमा करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
Rajasthan High Court Admit Card 2025: राजस्थान हाईकोर्ट सिविल जज प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवार को ‘आवेदन पत्र सुधार विंडो’ के दौरान अपने संशोधित/संशोधित आवेदन को दो बार सुधारने और पुनः जमा करने की अनुमति होती है। दो बार के करेक्शन के बाद भी अगर आपके फॉर्म में कोई त्रुटि रह जाती है तो फिर उसे संशोधित करने का मौका आपको नहीं मिलेगा। फॉर्म में कैंडिडेट्स अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, दसवीं कक्षा के रोल नंबर इत्यादि में बदलाव कर सकते हैं।
बता दें कि एसएससी सीजीएल 2025 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार करेक्शन विंडो बंद होने के बाद टियर 1 परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा 13 अगस्त से लेकर 30 अगस्त 2025 तक आयोजित होगी। इसके लिए आयोग एडमिट कार्ड जारी करेगा। प्रवेश पत्र भी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी होंगे। इस भर्ती अभियान के तहत ग्रुप B और ग्रुप C के तहत कुल 14582 रिक्त पद भरे जाएंगे।