भोजपुरी की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) अपने गायिकी के लिए जानी जाती हैं। वो लोक गीतों से राजनीतिक पार्टियों पर जमकर निशाना साधती हैं। अपनी इसी बेबाकी की वजह से वो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। ‘यूपी में का बा’ गाने को लेकर नेहा ने रवि किशन को पहले घेरा था, जिस पर काफी बवाल भी मचा था। इसी बीच अब सिंगर ने एक बार फिर से भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद को बिना नाम लिए घेरा है। इस बार उन्होंने ‘लहंगा उठा देब रिमोट से…’ गाने को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने भोजपुरी गीतों में भाषाई मर्यादा को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

दरअसल, नेहा सिंह राठौर ने हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पंचायत आजतक के मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसी दौरान ने बेबाकी के साथ अपने विचारों और बातों को रखा। इस बातचीत में सिंगर ने भोजपुरी गीतों की भाषाई मर्यादा और बिना नाम लिए रवि किशन पर निशाना साधा है। वो यहीं नहीं रुकीं उन्होंने वीर सैनिकों की विधवा का दर्द गाकर सुनाया और बेरोजगारी को लेकर भी गीत की पेशकश की।

A post shared by Neha Singh Rathore (@neha_singhrathore_08)

नेहा सिंह राठौर ने आजतक के कार्यक्रम ‘MP में का बा’ के जरिए सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने भोजपुरी गानों में भाषा को लेकर सवाल किया और कहा कि आज लहंगा रिमोट से उठाने वाले सांसद-विधायक बन गए हैं। वो कहती हैं कि उन्होंने पहली बार भोजपुरी में मौलिक अधिकारों को लेकर गाने लिखे हैं। जबकि ज्यादातर वो वीआईपी गेस्ट बनकर आते हैं, जो ‘तुहर लहंगा उठा देब रिमोट से’ गाते हैं। सिंगर ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उनकी शिकायत यही है कि भोजपुरी को लेकर उन लोगों से सवाल नहीं किए जाते हैं कि उन्होंने ऐसे गीत क्यों गाए?

अगर भोजपुरी गाना ‘लहंगा उठा देब रिमोट से’ की बात की जाए तो ये भोजपुरी फिल्म ‘पंडित जी बताइं ना बियाह कब होई’ का है। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस नगमा ने लीड रोल प्ले किया है। इसी फिल्म में ‘लहंगा उठा देब रिमोट से’ को रवि और नगमा पर फिल्माया गया है। इस गाने को लेकर रवि किशन सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो चुके हैं। नेटिजन्स ने वीडियो की एक छोटी क्लिप शेयर करके उन पर खूब निशाना साधा था।