BB 18 Winner, Bigg Boss Season 18: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ खत्म हो गया है और सलमान खान ने इस सीजन के विनर के नाम का ऐलान भी कर दिया है। इस बार ये खिताब करणवीर मेहरा ने अपने नाम किया है। फिनाले में उन्होंने विवियन डीसेना को पछाड़कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं, तीसरे नंबर पर रजत दलाल रहे। चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा ने अपनी जगह बनाई और पांचवें पर चुम दरांग थीं।
बता दें कि विनर के रूप में करणवीर मेहरा को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है। सलमान खान ने स्टेज पर करणवीर और विवियन को बुलाया और लास्ट में करणवीर का हाथ उठाकर विनर के नाम का ऐलान किया।
बता दें कि करणवीर मेहरा ने बीते साल रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का खिताब भी अपने नाम किया था। इसी शो के बाद उन्होंने ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लिया और अब इसका खिताब भी अपने नाम कर लिया है।
‘बिग बॉस’ के टॉप 5 में से विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और चुम दरांग ने अपनी जगह बनाई थी।
इस बार बिग बॉस 18 में चुम दरांग, मुस्कान बामने, शिल्पा शिरोडकर, नायरा बनर्जी, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, ऐलिस कौशिक, सारा खान, अरफीन खान, हेमलता शर्मा, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन राज, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, गुणरत्न सदरवते, विवियन डीसेना, शहजादा धामी, ईशा सिंह और रजत दलाल शामिल हुए। इसके अलावा दिग्विजय, कशिश, एडिन, यामिनी और अदिति ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी।