Aashram 3 Aaditi Pohankar: प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज ‘आश्रम’ के सभी सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस सीरीज में अभिनेता बॉबी देओल ने ‘बाबा निराला’ का किरदार निभाया, जो लोगों को बहुत अच्छा लगा। ‘आश्रम’ सीरीज बॉबी के सक्सेसफुल कमबैक में बहुत बड़ा रोल प्ले करती है। वहीं, इसके मेकर्स ने इसी साल फरवरी में ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ को रिलीज किया। इसमें लोगों को एक बार फिर पावर, राजनीति और धर्म से जुड़ी चीजें देखने को मिली।

हालांकि, इस सीजन में सिर्फ बॉबी देओल ने ही लाइमलाइट नहीं लूटी, बल्कि सीरीज में ‘पम्मी’ का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस अदिति पोहनकर भी सुर्खियों में आ गई। उनका अभिनय, एक्टर संग उनके इंटीमेट सीन लोगों को काफी पसंद आए। अब हाल ही में अदिति ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने एक्टर के साथ इंटीमेट सीन शूट किए और साथ ही यह भी बताया कि ‘एनिमल’ एक्टर उस समय कितना घबरा गए थे। चलिए जानते हैं पम्मी ने क्या कहा।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिखाई देंगी नई ‘दयाबेन’, क्या असित मोदी को मिली दिशा वकानी की रिप्लेसमेंट?

अदिति ने बॉलीवुड बबल संग बात करते हुए बताया कि इंटीमेट सीन करने से पहले बॉबी देओल काफी घबराए हुए थे, उस समय उन्होंने एक्टर को कंफर्ट फील कराया और साथ ही उन्हें रिलैक्स रहने के लिए कहा। अदिति पोहनकर ने कहा, “आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 में बॉबी देओल संग इंटीमेट सीन शूट करना अपने आप में एक चुनौती था। मैं बार-बार कह रही थी, बॉबी सर सब ठीक है, सब ठीक है। फिर उन्होंने कहा, तू इतनी रिलैक्स है यार, पम्मी। वह मुझे पम्मी बुलाते हैं। एक्टर दोबारा बोले, तू बहुत चिल्ड आउट है।

इसके आगे अदिति ने कहा, “चंदन रॉय सान्याल के साथ अनुभव थोड़ा अलग था। वह अक्सर कहते, सीन पता है? क्या करें? कुछ नया ट्राई करते हैं। चल, ऐसा करते हैं और फिर हम कुछ अलग करने की कोशिश करते, जैसे फूल फेंकना या कुछ और इम्प्रोवाइजेशन। मैं उन्हें देखती और हम दोनों अपने किरदार में डूब जाते। बॉबी सर के साथ मैंने भी कुछ नया करने की कोशिश की, लेकिन मैं उन्हें चौंका नहीं पाई।”

‘हमारी ऑनस्क्रीन शादी चली’, सुमोना चक्रवर्ती ने बताया नहीं हुआ कपिल शर्मा के साथ कोई ‘ब्रेकअप’, एक्ट्रेस ने किया कॉमेडियन का बचाव