टीवी से लेकर भोजपुरी में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर चुकीं एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akaksha puri) अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। बोल्डनेस के लिए फेमस आकांक्षा किसी शो में भी आती हैं तो लाइमलाइट बटोर ही जाती हैं। प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वह अपने बयानों और निजी लाइफ को लेकर हेडलाइन्स में रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर बयान देकर सुर्खियां बटोरी थी। वहीं खेसारी के साथ उनके डेटिंग रूमर्स काफी रहे हैं। टीवी एक्टर पारस छाबड़ा को डेट कर चुकी हैं। इस सबके बाद अब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पीएम को लेकर एक इच्छा जाहिर की है।

दरअसल, आकांक्षा पुरी ने हाल ही में फिल्मीज्ञान के पॉडकास्ट में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपने करियर और लाइफ को लेकर खुलकर बात की। इसी बातचीत में एक्ट्रेस ने पीएम मोदी को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की और कहा कि वह अपनी लाइफ उनके साथ चेंज करना चाहेंगी। आकांक्षा से इंटरव्यू की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनकी लाइफ को लेकर सवाल किया गया था, जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने एक्टर्स को छोड़कर पीएम मोदी का नाम लिया।

वीडियो में आकांक्षा पुरी कहती हैं, ‘एक एक्टर छोड़िए, मैं मोदी जी के साथ अपनी लाइफ चेंज करना चाहूंगी। मुझे लगता है कि आज की डेट में इंडिया में उनसे ज्यादा प्यार ना किसी सेलिब्रिटी को ना किसी स्पोर्ट्स पर्सन को, किसी को भी नहीं मिलता। मुझे लगता है कि मुझे मोदी जी बना दीजिए।’ इतना कहकर वह हंसने लगती हैं। एक्ट्रेस पीएम मोदी की पॉपुलैरिटी की फैन हो गई हैं।

इतना ही नहीं, आकांक्षा पुरी ने इसी इंटरव्यू में अपने पार्टनर को लेकर भी बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें कैसे पार्टनर की तलाश है। एक्ट्रेस ने पार्टनर की क्वालिटी के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें ऐसे लड़के की तलाश है, जो उनके साथ खड़ा हो सके। जैसे वो घर में प्यार करे वैसे सबके सामने उनका स्टैंड भी ले सके। अगर वो उनसे प्यार करता है तो सबके सामने खुलकर कहने की हिम्मत रखे कि आकांक्षा उसकी हैं। उन्होंने पार्टनर को लेकर कहा था कि उन्हें चूहे, गीदड़ और खरगोश मिल रहे हैं जबकि उन्हें एक शेर चाहिए। ताकि वो बोल सके कि आकांक्षा पुरी उसकी गर्लफ्रेंड हैं। पार्टनर की क्वालिटी के बारे में बात करते हुए आकांक्षा ने कहा कि वो ऐसा होना चाहिए जो पूरी दुनिया के आगे उनका हाथ पकड़ सके और कह सके कि आकांक्षा उसकी हैं। उन्हें केवल घर में हाथ पकड़ने वाला नहीं चाहिए।

‘महिलाओं को गिल्ट में रखा जाता है’, राजा रघुवंशी मर्डर केस पर नेहा सिंह राठौर का बड़ा बयान, कहा- ‘पुरुष खतरे में हैं…’