डायरेक्टर लक्ष्मण रामचंद्र उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं, जो कि पहले ‘स्त्री 2’ और ‘मुज्या’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। ऐसे में उनकी ये पहली पीरियड ड्रामा फिल्म है। ये लक्ष्मण या दिनेश की ही नहीं बल्कि विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की भी ये पहली पीरियड ड्रामा मूवी है। इसमें विक्की की दमदार एक्टिंग की क्रिटिक्स से लेकर दर्शक तक खूब सराहना कर रहे हैं। फिल्म में एक और किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, वो है औरंगजेब का। इसे अक्षय खन्ना ने प्ले किया है और अपने शानदार अभिनय से उन्होंने दर्शकों का दिल तो जीता ही साथ ही स्क्रीन पर अलग छाप भी छोड़ी है। लेकिन, आपको पता है कि वो बॉलीवुड के ऐसे स्टार किड हैं, जिन्होंने खुद को कभी प्रमोट नहीं किया और ना ही इस तरह से लोगों ने उन्हें कभी प्यार दिया था? अक्षय ने अपने करियर में महज 2 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है जबकि उनको इंडस्ट्री में 27 साल हो चुके हैं। ऐसे में चलिए आपको उनके करियर के ग्राफ के बारे में बताते हैं…

अक्षय खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से की थी। इसमें उनके पिता विनोद खन्ना लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। मगर, इससे अक्षय पर्दे पर छा गए थे। उनके काम को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद वो दूसरी फिल्म ‘बॉर्डर’ में नजर आए थे और इसमें भी उनको काफी पसंद किया गया था। फिल्म हिट रही और अक्षय भी स्क्रीन पर छा गए। पहचान मिलने के बाद अक्षय खन्ना ने लगातार चार फ्लॉप फिल्में दी थी। इसमें चार फ्लॉप ‘मोहब्बत’, ‘भाई भाई’, ‘डोली सजा के रखना’ और ‘कदुरत’ जैसी फिल्म शामिल है। इसके बाद साल 1999 में उनकी और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ रिलीज हुई, जो कि एवरेज रही लेकिन इसमें ऐश्वर्या राय के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था।

अक्षय खन्ना भले ही स्टार किड रहे हों लेकिन, उन्होंने कभी इसका फायदा नहीं उठाया और ना ही उन्होंने कभी खुद को प्रमोट किया। बॉलीवुड एक्टर ने स्टार किड होने के बाद भी काफी उतार-चढ़ाव देखे। उनके पास फ्लॉप फिल्म की पिटारा रहा है। हिंदी सिनेमा में उनका अभी तक 27 साल का करियर रहा लेकिन, इस बीच वो महज 2 ब्लॉकबस्टर ही दे पाए हैं।

अक्षय खन्ना के करियर दो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ और ‘दृश्यम 2’ है। इसके अलावा वो 27 साल के करियर में 8 एवरेज और 3 सेमी हिट फिल्मों के साथ दो हिट फिल्म में काम कर चुके हैं। अगर इन फिल्मों की बात की जाए तो इसमें ‘भाई भाई’, ‘दिल चाहता है’, ‘हमराज’, ‘आ अब लौट चलें’, ‘दीवानगी’, ‘मेरे बाप पहले आप’, ‘ढिशूम’ और ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनीस्टर’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं, जो कि एवरेज रही हैं। इसके साथ ही हिट फिल्मों की बात करें तो इसमें सेमी हिट ‘ताल’, ‘हंगामा’,’तीस मार खान’, ’36 चाइना टाउन’ और 2 हिट फिल्म ‘हलचल’ और ‘रेस’ शामिल है।

अक्षय खन्ना के करियर में हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में गिनी चुनी ही रही हैं लेकिन, उनके पास फ्लॉप फिल्मों की झड़ी रही है। यहां तक कि उन्होंने डेब्यू ही फ्लॉप फिल्म से किया था। उनकी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट जरा लंबी है। इसमें ‘हिमालय पुत्र’, ‘मोहब्बत’, ‘डोली सजा के रखना’, ‘कुदरत’, ‘लावारिश’, ‘दहक’, ‘बॉर्डर हिंदुस्तान का’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘दीवार-लेट्स ब्रिंग आवर हीरोज होम’, ‘शादी से पहले’, ‘आप की खातिर’, ‘सलाम-ए-इश्क’, ‘नकाब’, ‘गांधी माय फादर’, ‘आजा नचले’, ‘शॉर्ट कट-द कोन इज ऑन’, ‘आक्रोश’, ‘नो प्रोब्लम’, ‘गली गली चोर है’, ‘मॉम’, ‘इत्तेफाक’, ‘सेक्शन 375’ और ‘सब कुशल मंगल’ जैसी फ्लॉप फिल्मों के नाम शामिल हैं। अक्षय ने अपने करियर में कुल 23 फ्लॉप और डिजास्टर फिल्मों में काम किया है।

गौरतलब है कि भले ही अक्षय खन्ना का करियर अभी तक कुछ खास नहीं रहा है लेकिन अब ‘छावा’ में जिस तरह से उनके काम की सराहना की जा रही है और उनकी एक्टिंग की सराहना हो रही है वो देखकर कहना गलत नहीं होगा कि बाकी एक्टर्स की तरह उनका भी करियर नेगेटिव भूमिका में चल सकता है। ‘छावा’ में जिस तरह से उन्होंने औरंगजेब के कैरेक्टर को जीवंत किया वो काबिल-ए-तारीफ है। वो स्क्रीन पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वो विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ उनके करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकती है।

आपको बता दें कि अक्षय खन्ना से पहले सिनेमा इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं, जो 90 के दशक में हीरो बनकर स्क्रीन पर चमके लेकिन, बाद में उनका करियर डगमगाने लगा तो उन्होंने विलेन की भूमिका निभाकर एक बार फिर से किस्मत को चमका ली। इसमें संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, सैफ अली खान, बॉबी देओल और आर माधवन जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं। वहीं, अर्जुन कपूर 20वें दशक के एक्टर हैं और उन्होंने हीरो बनकर उतना नाम नहीं कमाया जितना कि ‘सिंघम अगेन’ में विलेन बनकर। ऐसे में सिनेमा के इस ट्रेंड को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि अक्षय खन्ना भी अगर इस ट्रेंड को एक्सेप्ट करते हैं और विलेन की भूमिका को और भी आगे ले जाते हैं तो हो सकता है कि उनका भी करियर चल पड़े और जिस पहचान के लिए वो बरसों से तरस रहे हैं वो हो सकता है कि अब मिल जाए। खैर, अब ये तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा कि आखिर उनका क्या फैसला होता है और दर्शकों उनको कैसे देखना पसंद करते हैं।

Chhaava OTT Release: ओटीटी पर कब और कहां देख सकेंगे विक्की कौशल की ‘छावा’, कितना करना होगा इंतजार?