सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि फिल्म इंडस्ट्री कार्तिक आर्यन को अलग-थलग करने की कोशिश कर रही है। अमाल ने बताया कि बड़े प्रोड्यूसर्स और स्टार्स ने एक ग्रुप बना लिया है जो एक्टर को इंडस्ट्री से बाहर करना चाहता है।

मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में ये बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है, “जनता इस इंडस्ट्री की हकीकत समझ चुकी है, इतनी काली है कि लोगों की जिंदगी चली गई है। सुशांत सिंह राजपूत को संभाला नहीं जा सका। जो भी उनके साथ हुआ। कुछ कहते हैं ये मर्डर है, कुछ कहते हैं आत्महत्या है। जो भी हो, आदमी तो चला गया ना?”

सुशांत के बारे में बात करते हुए अमाल ने कहा, “उनके आस-पास के लोगों ने उनका मनोबल गिरा दिया। ये इंडस्ट्री ऐसी ही जगह है। जब ये सब सामने आया, तो आम आदमी की भावनाएं बॉलीवुड के खिलाफ हो गईं।” अमाल ने कहा कि कार्तिक आर्यन के साथ भी वो ही सब किया जा रहा है।

अमाल ने आगे कहा, “पब्लिकली कभी इंडस्ट्री की बैंड नहीं बजी, सुशांत की मौत ने इन लोगों से सब छीन लिया। डिजर्विंग भी है, वो ये सब डाउनफॉल देखना डिजर्व करते हैं। अच्छे आदमी के साथ गलत हुआ। आज आप देखो, वो ही चीजें, कहीं ना कहीं कार्तिक आर्यन के साथ करने का भी ट्राई करते हैं लोग। वो भी उन्हीं प्रॉब्लम से जूझ कर, डांस करते हुए निकला है, स्माइल करते हुए।

अमाल मलिक ने कार्तिक आर्यन के स्ट्रॉन्ग एटीट्यूड का श्रेय उनके माता-पिता को दिया। “उनके माता-पिता उनका समर्थन करने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए उनके पीछे मजबूती से खड़े हैं। वो एक न्यू कमर भी है जिसने आकर खुद को साबित किया है, फिर भी दर्जनों लोग उसे बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं। सत्ता का खेल चल रहा है। बड़े निर्माता और अभिनेता सब कुछ करते हैं।”