Anil Kapoor Net Worth: अनिल कपूर बॉलीवुड के दिग्गज और फेमस स्टार्स में से एक हैं। वह 68 की उम्र में भी इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहते है और फिल्में करते हुए नजर आते हैं। अक्सर एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। सुनीता कपूर संग उनकी लव स्टोरी जग-जाहिर है। जब अभिनेता अपने करियर के शुरुआती समय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे, उस समय सफल मॉडल सुनीता ने उन्हें फाइनेंशियली और इमोशनली सपोर्ट किया था।
अनिल कपूर ने साल 1979 में आई फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन उनकी पहली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और वह लगातार मेहनत करते गए। इसके बाद उन्होंने ‘वो सात दिन’, ‘मशाल’, ‘चमेली की शादी’, और ‘कर्मा’ समेत कई हिट फिल्में देना शुरू किया और फिर कभी पीछे मुडकर नहीं देखा। आज वह करोड़ों की सम्पति के मलिक हैं। ऐसे में चलिए अब आपको अनिल कपूर के 30 करोड़ रुपये की कीमत वाले जुहू घर की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाते हैं, साथ ही एक्टर की नेट वर्थ भी बताते हैं।
कौन हैं अर्जुन कपूर की बहन अंशुला के मंगेतर रोहन ठक्कर? जानें क्या करते हैं कपूर खानदान के होने वाले दामाद
एशियन पेंट्स व्हेयर द हार्ट इज को दिए एक इंटरव्यू में अनिल कपूर ने शेयर किया था कि उन्होंने पहले अपने भाई बोनी कपूर के साथ सह-निर्मित एक टीवी शो ‘हम पांच’ की सफलता के बाद अपना पहला घर खरीदा था। बाद में उन्होंने उसी बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट खरीदा, जहां वह अब रहते हैं।
एक्टर ने इसके बारे में बात करते हुए कहा, “इस घर की हर ईंट में मेरे खून, पसीने और मेहनत की है। कोई घोटाला नहीं, कोई किस्मत नहीं, यह सब कड़ी मेहनत और खून-पसीना का है। मैंने सोचा कि मैं सुनीता को तभी प्रपोज करूंगा जब मैं एक घर खरीदने में सक्षम हो जाऊंगा। जब सोनम का जन्म हुआ तो हम इस घर में आए। वह पहली बार था जब हम इस घर में आए थे।”
अनिल ने आगे बताया कि अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने चार मंजिला इमारत में सिर्फ एक मंजिल खरीदी थी, लेकिन जैसे-जैसे उनकी सफलता बढ़ती गई, उन्होंने एक-एक करके सभी मंजिलें खरीद लीं। एक्टर ने कहा कि लोग अपने बंगले को इमारत बना लेते हैं, मैंने इमारत को बंगला बना दिया।
अनिल कपूर और सुनीता कपूर का जुहू स्थित घर में पुराने जमाने का चार्म और एलिगेंस भरपूर देखने को मिलेगा। घर में एक कम्फर्टेबले एंट्रेंस है, जो आर्ट और ग्रीनरी से सजा हुआ है। इसके अलावा एक्टर ने अपने घर में जिम, ओपन टेरेस की भी झलक दिखाई। छत पर एक बार काउंटर भी है। वहीं, उनके घर का एक हिस्सा यूरोपियन स्टाइल के डेन से सजा है। दरअसल, इसके बारे में एक्टर ने बताया था कि वह चाहते हैं कि यह उन्हें लंदन की याद दिलाए।
जीक्यू के अनुसार, अनिल कपूर ने साल 2000 में इस संपत्ति को खरीदने के लिए लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च किए थे। यह प्रॉपर्टी लगभग 10,000 वर्ग फुट में फैली हुई है और मुंबई के पॉश इलाके जुहू में है। जुहू बंगले के अलावा, अनिल कपूर के पास सेंट्रल लंदन, साउथर्न कैलिफोर्निया और दुबई में भी एक अपार्टमेंट में संपत्ति है। लाइफस्टाइल एशिया और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अनिल की अनुमानित कुल नेट वर्थ 134 करोड़ रुपये है।
‘मेरे नाम से खूब कमाया’, बॉबी डार्लिंग ने कपिल शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मैसेज करो तो…