कौन हैं ये लोग… कहां से आते हैं ये लोग? अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉनी एलएलबी’ में ये डायलॉग अरशद बोलते हैं जो खूब वायरल हुआ और इसके खूब मीम बने थे क्या पता था अरशद वारसी को खुद के लिए दोबारा ये डायलॉग बोलना पड़ जाएगा। क्योंकि कल जब आरसीबी के मैच में विराट कोहली आउट हुए तो लोग अरशद वारसी के प्रोफाइल में आकर उन्हें गालियां देने लगे।
दरअसल कल 2 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला RCB और GT के बीच हुआ। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये मैच खेला गया। आरसीबी फैंस विराट कोहली की धुआंधार बैटिंग देखने को बेताब थे मगर उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया क्योंकि दूसरे ही ओवर में विराट कोहली पवेलियन लौट गए। जो भी बॉलर विराट को आउट करता है उसे हेट कमेंट्स ना मिले ऐसा तो हो नहीं सकता। मगर इस बार मामला पलट गया क्योंकि लोग गेंदबाद अरशद खान को नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी की प्रोफाइल में जाकर भद्दे कमेंट्स करने लगे।
मजाक-मजाक में किए गये ये कमेंट्स वायरल हो गए और सोशल मीडिया पर अरशद वारसी ट्रेंड करने लगे। जहां कुछ कमेंट्स भद्दे थे तो वहीं कुछ कमेंट्स मजेदार थे। हम कुछ मजेदार कमेंट्स आपको बताते हैं। एक यूजर ने लिखा- ए सर्किट तूने कोहली का विकेट क्यों लिया? एक यूजर ने लिखा- कोहली को क्यों आउट किया रे? वहीं एक यूजर ने लिखा- कोहली को नहीं आउट करना चाहिए था। एक ने लिखा- किंग को क्यों आउट किया। वहीं एक यूजर ने लिखा, अरशद बी लाइक- कौन हैं ये लोग कहां से आते हैं ये लोग?
मनीषा कोइराला-नाना पाटेकर के ब्रेकअप के लिए आयशा जुल्का थीं जिम्मेदार? एक्ट्रेस ने कहा: अक्षय कुमार से था अट्रैक्शन
हैरानी की बात ये है कि अरशद खान के प्रोफाइल में किसी ने ऐसे सवाल नहीं किए, उल्टा वहां तो लोग उनकी बॉलिंग की तारीफ करते दिखे।
ये पहला मौका नहीं है जब सोशल मीडिया यूजर्स इस तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इससे पहले जब धनश्री और चहल का तलाक हुआ तो लोग धनश्री जैसी दिखने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना के पोस्ट पर उल्टे-सीधे कमेंट्स कर रहे थे।
मनीषा कोइराला-नाना पाटेकर के ब्रेकअप के लिए आयशा जुल्का थीं जिम्मेदार? एक्ट्रेस ने कहा: अक्षय कुमार से था अट्रैक्शन