Chum Darang On Elvish Yadav: एल्विश यादव फेमस यूट्यूबर होने के साथ-साथ बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर भी रह चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और उनके फैंस उन्हें फॉलो करने के साथ-साथ उनके व्लॉग और पॉडकास्ट भी देखते हैं। हाल ही में उनके पॉडकास्ट ‘फोडकास्ट विद एल्विश’ पर रजत दलाल आए थे, जहां उन्होंने बिग बॉस 18 की टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल चुम दरांग पर नस्लीय कमेंट किया था। अब चुम ने भी इस पर रिएक्ट किया है और सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने शेयर किया कि किसी की पहचान और नाम का अनादर करना ‘फन’ नहीं है। किसी की उपलब्धियों का मजाक उड़ाना ‘मजाक’ नहीं है। अब समय आ गया है कि हम ह्यूमर और नफरत के बीच एक लाइन ड्रा करें।
‘सुबह-सुबह इतना चिल्लाती हैं’, अर्चना पूरन सिंह के बेटे ने किया सवाल, पति परमीत सेठी ने ऐसे किया बीवी का बचाव
इसके आगे उन्होंने लिखा कि इससे भी सबसे ज्यादा निराशाजनक बात यह है कि यह सिर्फ मेरी जातीयता का मामला नहीं था, मेरी कड़ी मेहनत और संजय लीला भंसाली जैसे दूरदर्शी द्वारा निर्मित फिल्म का भी अनादर किया गया। मेरे साथी नॉर्थइस्टर्स वासियों और हर उस व्यक्ति के लिए जिसने नस्लवाद का सामना किया है, मैं आपको देखती हूं। मैं आपकी बात सुनती हूं और मैं आपके साथ खड़ी हूं। हम सभी सम्मान, गरिमा और समानता के हकदार हैं। आइए हम नस्लवाद के विरुद्ध अपनी आवाज उठाएं और सहानुभूति, दया और समझ की संस्कृति को बढ़ावा दें।
बता दें कि अपने पॉडकास्ट में एल्विश यादव ने कहा था कि करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसे पसंद आती है, उसका टेस्ट खराब था। उसके नाम में ही अश्लीलता है। उसका नाम चुम है और काम ‘गंगूबाई’ में किया है। यूट्यूबर का ये कमेंट सुनने के बाद कई यूजर्स ने उनकी क्लास लगाई थी। वहीं, इस रेसिस्ट कमेंट पर चुम के दोस्त करणवीर मेहरा भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं।