Chhaava Advance Booking Box Office: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं। ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक्टर शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का रोल प्ले करते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं, फिल्म में विक्की के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं। इसमें वो विक्की की पत्नी के रोल में हैं। फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में एडवांस बुकिंग भी इसकी जारी है और फिल्म ने महज दो दिनों में ही शानदार बिजनेस किया है।

दरअसल, विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ के लिए एडवांस बुकिंग की शुरुआत 9 फरवरी को शुरू की गई। अब फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू होते ही इसके टिकट्स धड़ल्ले से बिकने लगे। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन फिल्म ने रिलीज से पहले ही 2.42 करोड़ कमा लिए थे। वहीं ब्लॉक सीट के साथ ये आंकड़े 3.42 करोड़ तक पहुंच गए थे। जबकि इसकी रिलीज में अभी 3 और दिन का वक्त बचा था।

‘छावा’ ने कमाई के आंकड़े की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दूसरे दिन भी शानदार बिजनेस किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो इसके बाद दोनों दिन का मिलाकर इसकी कुल कमाई का आंकड़ा 4.23 करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं, ब्लॉक सीट के साथ ही इसने कुल कमाई 5.42 करोड़ तक कर ली है। एडवांस बुकिंग में फिल्म के अब तक 14 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं। ऐसे में इसकी एडवांस बुकिंग में कमाई की रफ्तार को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स कयास लगा रहे हैं कि फिल्म की ओपनिंग काफी शानदार होने वाली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म फर्स्ट डे कितना कलेक्शन करती है।

इसके साथ ही अगर विक्की और रश्मिका की फिल्म ‘छावा’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे कुल मिलाकर 6540 स्क्रीन्स मिले हैं। मूवी को हिंदी में ही कुल 4 वर्जन्स में रिलीज किया जा रहा है। इसे 2डी के अलावा आईमैक्स, 4डीएक्स और आईसीई वर्जन में रिलीज किया जाएगा। विक्की के करियर में ऐसा पहला बार होगा जब वो किसी पीरियड ड्रामा फिल्म में काम कर रहे हैं। ट्रेलर में उनके लुक और एक्टिंग ने फैंस और दर्शकों को काफी प्रभावित किया है, जिसकी वजह से लोग इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं। आपको बता दें कि ‘छावा’ को 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

आपने इस खबर को तो पढ़ लिया। इसके साथ ही आप इस खबर को भी पढ़ सकते हैं कि विक्की कौशल ने ‘छावा’ के लिए 4 साल मेहनत की है और 7 महीने की कड़ी मेहनत के बाद बॉडी में ट्रांसफॉर्मेशन ला पाए थे। एक्टर ने फिल्म के लिए 25 किलो वजन भी बढ़ाया था।