बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ एक के बाद एक रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर तोड़ रही है। ये विक्की के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई कर रही है। इसमें विक्की की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है। इसकी तारीफ पीएम नरेंद्र मोदी तक ने की है। 14 फरवरी को दस्तक दी ‘छावा’ हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। ये 2025 की पहली फिल्म है, जिसने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। ऐसे में अब इसकी 9वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। फिल्म ने दूसरे शनिवार को शानदार कलेक्शन किया है। चलिए बताते हैं मूवी की कुल कमाई के बारे में…
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो विक्की कौशल की फिल्म 9वें दिन कमाई के बाद ढाई सौ करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। इसने पहले शनिवार से भी ज्यादा की कमाई की है। इसकी कमाई का आंकड़ा 45 करोड़ रहा, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 287.75 करोड़ पहुंच गई है। अब फिल्म 300 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने को तैयार है।
अगर फिल्म ‘छावा’ के बाकी दिनों के कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने 9वें दिन के कलेक्शन के मामले में बाकी के पांच दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़, दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48.5 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25.25 करोड़, छठे दिन 32 करोड़ और सातवें दिन 21.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसके बाद फिल्म की पहले वीक की कमाई 219.25 करोड़ रही है। इसके साथ ही अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
‘छावा’ की तारीफ किए बिना पीएम मोदी भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है, जिसने मराठी के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को भी नई ऊंचाई दी है। पीएम ने आगे कहा कि संभाजी महाराज की वीरता का परिचय इस रूप में शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास से मिलता है। वहीं, मेकर्स ने भी पीएम की तारीफ पर उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि ये गर्व की बात है कि पीएम ने ‘छावा’ की तारीफ की है और छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान और विरासत का सम्मान किया।
TV Adda: ‘वो भाड़ में जाए’, अर्चना गौतम के बॉयफ्रेंड पर भड़कीं फराह खान, एक्ट्रेस का रो-रो कर हुआ बुरा हाल