राकेश रोशन की फिल्म ‘करण अर्जुन’ में शाहरुख खान और सलमान खान का रोल सबको काफी पसंद आया था, लेकिन इसकी शूटिंग के वक्त काफी कुछ हुआ था। राकेश रोशन ने खुद इसे लेकर बताया है और खुलासा किया कि शाहरुख-सलमान उनके होटल रूम के बाहर फायरिंग तक कर देते थे। हालांकि ये सब मस्ती में होता था। दोनों उस वक्त सेट पर खूब प्रैंक किया करते थे।

रेडियो नशा के साथ बात करते हुए राकेश रोशन ने सलमान खान और शाहरुख खान की मस्ती के बारे में बताया और ये भी कहा कि दोनों फिल्म की शूटिंग पर ऐसे थे जैसे किसी वेकेशन पर आए हों। राकेश रोशन ने बताया कि उस वक्त शाहरुख और सलमान काफी यंग थे और सेट पर खूब प्रैंक किया करते थे, कभी-कभी वो उनकी हरकत से नाराज भी हो जाते थे।

राकेश रोशन ने कहा, “कभी-कभी मैं नाराज हो जाया करता था, लेकिन मैं खुद पर कंट्रोल रखता था क्योंकि वो कुछ भी कह देते थे। कभी-कभी वे हंसी-मजाक करते हुए अपनी लिमिट क्रॉस कर देते थे और मैं सोचता था कि मुझे उनके जैसा नहीं बनना चाहिए। इसलिए, मैंने उनके साथ एक पिता की तरह व्यवहार किया और उन्हें समझाने की कोशिश की।”

राकेश रोशन से जब पूछा गया कि शाहरुख और सलमान कैसे प्रैंक करते थे। तब उन्होंने बताया, “वो मेरे कमरे के बाहर फायरिंग कर रहे होते थे। मैं सो रहा होता था और तभी मुझे गन की आवाज सुनाई देती थी। मैं उनसे पूछता था कि क्या हो रहा है, वो बोलते थे आपको डिस्टर्ब कर रहे हैं।”

हाल ही में रिलीज़ हुई नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘द रोशन्स’ में, शाहरुख खान ने राकेश से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी थी। शाहरुख ने बताया, “पिंकी जी ने मुझे बहुत डांटा। ‘तुम गुड्डु (राकेश) को बहुत परेशान कर रहे हो। मुझे आपसे इसकी उम्मीद नहीं थी।”