बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर मुश्किल में फंसती हुईं नजर आ रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस को दिल्ली हाई कोर्ट से 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोई राहत नहीं मिली। अभिनेत्री ने कोर्ट में याचिका दायर कर ईडी द्वारा उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी, जिसे अब कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
बता दें कि इस याचिका में एक्ट्रेस ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया था और साथ ही ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ लिव इन में रहने की बात को भी खारिज किया था। ऐसे में जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी याचिका के जरिए कोर्ट से आग्रह किया था कि उनके खिलाफ शुरू की गई सभी कानूनी प्रक्रिया को रोका जाए।
‘मुझे बताया गया कि…’ Kaun Banega Crorepati को पूरे हुए 25 साल, अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पोस्ट
इस मामले में एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें फंसाया गया है। उनपर लगे सभी आरोप झूठे हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि सुकेश चंद्रशेखर और अदिति सिंह ने उनके साथ फर्जीवाड़ा किया। वह कभी भी ठग सुकेश के साथ रिलेशनशिप में नहीं थीं। एक्ट्रेस का कहना है कि उनका मनी लॉन्ड्रिंग से कोई लेना-देना नहीं है।
वहीं, न्यायमूर्ति अनीश दयाल ने जैकलीन की इस याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा कि याचिका खारिज की जाती है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज जबरन वसूली के मामले से उपजा। इसमें ठग पर रेलिगेयर इंटरप्राइजेज के पूर्व प्रमोटर शिविंदर की वाइफ अदिति से कथित तौर पर धोखाधड़ी करने और पैसे ऐंठने का आरोप है।
वहीं, ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, सुकेश ने इस रकम का इस्तेमाल कई हस्तियों को महंगे तोहफे देने में भी किया, जिनमें जैकलीन का नाम प्रमुखता से सामने आया। इसके अलावा एक्ट्रेस के करियर की बात करें, तो वह आखिरी बार ‘हाउसफुल 5’ में नजर आईं, जहां उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई।
‘आखिर तक तुमसे प्यार करूंगा’, शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी का पहला पोस्ट, अफवाहों पर लिखी ये बात