‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के सबसे बेहतरीन शो में से एक है। इस शो को 16 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी भी दर्शक इसे उतना ही प्यार करते हैं, जितना इसे शुरुआत में करते थे। हालांकि, अभी इसके कई पुराने कलाकर शो छोड़ चुके हैं और कुछ की नई एंट्री हुई है, लेकिन इसका फेमस किरदार ‘दयाबेन’ का रोल आज भी कोई नहीं कर पाया। शो में दयाबेन का किरदार दिशा वकानी ने प्ले किया था। फिर उनके छोड़ने के बाद कोई भी उस रोल में नहीं दिखाई दिया।

अब सोशल मीडिया पर दिशा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं। दिशा ने बताया है कि कैसे वह अपनी डिलीवरी के दौरान डर गई थीं और उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के समय गायत्री मंत्र का जाप भी किया था।

CineGram: 25 साल बाद भी नहीं सुलझी प्रिया राजवंश की मौत की गुत्थी, देव आनंद के भतीजों पर लगा हत्या का आरोप

शांतिकुंज मीडिया ने एक्ट्रेस का वीडियो शेयर किया है और वायरल हो रहे इस वीडियो में दिशा को कहते हुए सुना जा सकता है कि जब मैं पहली बार माता बनी और मैंने सुना की मैं मां बन गई, पर डिलीवरी के वक्त बहुत दुख होता है। बहुत पेन होता है और मैं बहुत डर गई थी। पर मैं पैरेंटिंग का कोर्स कर रही थी,  तो मुझे किसी ने बोला कि भाई आप मां है पर आप चिल्लाना नहीं है आपको। आप चिल्लाएंगी तो बच्चा अंदर डर जाएगा। यही मंत्र ले लिया। गायत्री माता का मंत्र और मैंने हंसते-हंसते डिलीवरी की है।

इसके आगे एक्ट्रेस ने शेयर किया कि मेरे मन में सतत गायत्री मंत्र का स्मरण हो रहा था। आंखें बंद और हंसती रही और मेरी बेटी स्तुति को मैंने जन्म दिया। ये चमत्कार मैं हर मां जो प्रेग्नेंट होती है, उनको कहती हूं कि ये मंत्र आप बोलते रहिए, क्या शक्ति मिलती है और वो चमत्कार आपको दिखेगा, वो बहुत याद रहेगा।

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर अपना-अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इनके पति ने इनका पूरा करियर बर्बाद कर दिया, दुखद। एक अन्य ने लिखा कि एकमात्र सेलिब्रिटी जिसके पास नफरत करने वाले लोग हैं ही नहीं।

South Adda: ‘बस 2 महीने के लिए…’, थलापति विजय की वजह से फिल्मों में आ पाईं प्रियंका चोपड़ा, मां ने किया खुलासा