प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने विवाद को लेकर चर्चा में हैं। उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके खिलाफ 4 साल पहले एक वेब सीरीज में सैनिकों का अपमान करने का आरोप लगा था। मामले में कोर्ट की ओर से पुलिस को निर्देश दिए गए हैं और रिपोर्ट मांगी गई है। उनके खिलाफ सैनिकों का अपमान करने का आरोप हिंदुस्तानी भाऊ यानी कि विकास पाठक ने लगाया है। मामला 2020 का है। ऐसे में अब इस पर एकता के वकील ने स्टेटमेंट जारी किया है और झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ उन्होंने 100 करोड़ की मानहानि का केस करने की बात कही है। चलिए बताते हैं प्रोड्यूसर के वकील ने क्या कुछ कहा।

प्रोड्यूसर एकता कपूर के वकील रिजवान सिद्दीकी ने इस मामले में एक लंबा-चौड़ा स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि एकता कपूर, उनके परिवार और आल्ट बालाजी मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने उनकी वेब सीरीज और उनके बारे में अफवाह फैलाने को लेकर लीगल एक्शन लेने का फैसला किया है। प्रोड्यूसर का मानना है कि 4 साल पहले उनके खिलाफ ये केस दर्ज किया गया था लेकिन, अब वो बंद हो चुका है। एकता का मानना है कि कोर्ट भी इस केस की संज्ञान नहीं ले रही है। लेकिन, इसके बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं जो लगातार एकता और आल्ट बालाजी का नाम खराब करने में लगे हुए हैं।

एकता कपूर के वकील ने इस स्टेटमेंट में लिखा कि लोग एकता का नाम अपने फायदे के लिए खराब करने में लगे हुए हैं। साथ ही एकता की ओर से इसी स्टेटमेंट में झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात भी कही गई है, जिसमें 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा भी शामिल है।

इसके साथ ही अगर एकता कपूर (Ekta Kapoor) से जुड़े इस विवादित मामले के बारे में बात की जाए तो ये 4 साल पुराना 2020 का मामला है। प्रोड्यूसर की एक वेब सीरीज में किसी सेना के जवान के कैरेक्टर को गलत कामों में शामिल दिखाया गया था। अब वेब सीरीज के इसी सीन को लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। ये शिकायत एकता, जितेंद्र और शोभा कपूर के नाम से की गई थी। इस मामले में बांद्रा की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पुलिस को 9 मई, 2025 तक रिपोर्ट पेश करने के आदेश दे दिए हैं।

कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया के पिता? चलाते हैं स्पर्म बैंक, दुनियाभर में इस नाम से हैं मशहूर