Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपने एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन के लगभग 14 दिन बाद सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने एक खास नोट लिखा है। वहीं, दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की बेहतरीन फिल्म में से एक ‘उमराव जान’ को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस फिल्म के रिलीज से पहले मुंबई में इसकी खास स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया गया, जिसमें आलिया भट्ट से लेकर आमिर खान, एआर रहमान तक ने शिरकत की।
इसके अलावा फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की। वहीं, आमिर खान स्टारर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को भी सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि फर्स्ट वीक में इस मूवी ने कितना कलेक्शन किया है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर पढ़ें यहां।
आमिर खान स्टारर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है। अब जल्द ही यह मूवी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 7वें दिन शुक्रवार को 6.75 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, इसका कुल कलेक्शन 89.15 करोड़ रुपये हो गया है।
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा की बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘उमराव जान’ को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस खास मौके पर मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया गया, जिसमें आमिर खान, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, हेमा मालिनी समेत कई स्टार्स पहुंचे। वहीं, रेखा ने अपने पुराने अंदाज में एंट्री लेकर एक बार फिर लाइमलाइट चुरा ली।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन 12 जून को इंग्लैंड में हुआ। वहीं, उनका अंतिम संस्कार 19 जून को दिल्ली में किया गया। अब अपने एक्स हसबैंड के निधन के लगभग 14 दिन बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट किया है। दरअसल, 25 जून को एक्ट्रेस का 51वां जन्मदिन था। इस खास मौके पर उन्हें उनके चाहने वालों ने खूब प्यार भेजा। इसी का धन्यवाद एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के जरिए किया। करिश्मा ने अपने पोस्ट में लिखा कि शुभकामनाएं और सपोर्ट के बहुत-बहुत शुक्रिया।
