बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल लंबे समय से फिल्मों से दूर थी, लेकिन अब वह निर्देशक विक्रम भट्ट की मूवी ‘तुमको मेरी कसम’ से पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है, जो कल यानी 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में एक्ट्रेस जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए दिखाई दे रही हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा ने अपने पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे अभिनेता ने उन्हें कठिन तरीके से स्विमिंग सीखने के लिए मजबूर किया।

धर्मेंद्र ने ईशा को ऐसे सिखाई थी स्विमिंग

ईशा देओल ने किस्सा शेयर करते हुए कहा, आप जानना चाहते हैं कि मैंने स्विमिंग कैसे सीखी? यह एक बड़ी स्टोरी है। मैं 11 साल की हो चुकी थी और मुझे तैरना नहीं आता था। हम सभी अपने फार्म हाउस में थे और मेरे पिताजी के पास एक ट्यूबवेल है। उन्होंने मुझसे कहा, ‘अभी तक स्विमिंग नहीं सीखी है तूने’। फिर मैंने कहा, ‘नहीं पापा।’ इसके बाद उन्होंने मुझे उठाया और ट्यूबवेल में फेंक दिया और मैं चिल्लाई ‘पापा, पापा।’ हालांकि, मैं तैरने लगी और इस तरह मैंने तैरना सीखा।”

TRP Report: ‘राघव’ की एंट्री ने नहीं हिलने दिया ‘अनुपमा’ का ताज, YRKKH को पछाड़ इस शो ने नंबर 2 पर बनाई जगह

इसके साथ ही न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में, उन्होंने शेयर किया कि कैसे 1980 के दशक में मुंबई के जुहू इलाके में स्थित 5 स्टार होटल सन-एन-सैंड में कितने सारे स्टार किड्स एक साथ स्विमिंग को एन्जॉय करते थे। ईशा ने कहा, “यह खचाखच भरा हुआ था। यह भीड़ भाड़ वाला था और हम सभी भी वहां हुआ करते थे। लव-कुश, सोनाक्षी, सोनम-रिया। उस समय, हम सभी एक ही उम्र के थे। इसलिए जुहू के आसपास हमारी क्लास और एक्टिविटी बहुत सीमित और लगभग एक जैसी थीं। तो यह बहुत मजेदार था और फिर हम कोल्ड कॉफी, मिल्क शेक और फ्रेंच फ्राइज खाते थे।

बता दें कि ईशा देओल, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं। उन्होंने विनय शुक्ला की 2002 की रोमांटिक ड्रामा ‘कोई मेरे दिल से पूछे से’ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने मणिरत्नम की ‘युवा’ (2004), संजय गढ़वी की ‘धूम’ (2004) और अनीस बज्मी की ‘नो एंट्री’ (2005) जैसी हिट फिल्मों में काम किया। हालांकि, साल 2012 में भरत तख्तानी से शादी करने के बाद एक्ट्रेस ने अभिनय से दूरी बना ली। फिलहाल ईशा और भरत की राहें अलग हो चुकी है।

राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा समेत इन 25 स्टार के खिलाफ दर्ज हुई FIR, सट्टाबाजी ऐप्स को प्रमोट करने से जुड़ा है मामला