टीवी शो के सेट पर कई बार हादसों से जुड़ी खबर सुनने को मिलती रहती है। अब यह खबर सामने आ रही है कि फिल्म सिटी में रविवार को ‘तेनाली राम’ शो के सेट पर भयानक आग लग गई, जिसकी वजह से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी कलाकार या क्रू को कोई चोट नहीं आई है।

फिलहाल आग पर तो काबू पा लिया गया और कुछ समय के लिए इसकी शूटिंग को भी रोक दिया गया था, लेकिन अब फिर से इसे शुरू कर दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है की ये हादसा सेट के बाहर लगे जनरेटर में बिजली की समस्या के कारण हुआ।

TV Adda: ‘यह 100 परसेंट सच…’, रूपाली गांगुली के साथ इक्वेशन पर सुधांशु पांडे ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं पूरी जिंदगी…

बता दें कि इस खरब की पुष्टि करते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने सेट पर सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जब वहां आग लगी, तो सेट के बाहर रखे जनरेटर में किसी तरह की बिजली की समस्या थी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन टीवी और फिल्म सेट पर सुरक्षा संबंधी सावधानियां चिंता का विषय हैं, लेकिन फिल्म सिटी के अधिकारी और निर्माता इस पर ध्यान नहीं दे रहे।

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं, कई मामलों की रिपोर्ट तक नहीं की जाती। फिल्म और टीवी सेट पर आग और सुरक्षा प्रैक्टिस-ट्रेनिंग निश्चित रूप से जरूरी है। भगवान न करे, अगर कोई बड़ी आग लगती है, तो सेट पर जानमाल की हानि हो सकती है।

बता दें कि इस शो में कृष्णा भारद्वाज लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, पंकज बेरी, आदित्य रेड्डी समेत कई स्टार्स भी इस शो का हिस्सा हैं। ‘तेनाली राम’ शो कई लोगों के पसंदीदा शो में से एक है। लोग इस पर अपना खूब प्यार लुटाते हैं।

YRKKH: अरमान को रोकने के लिए दादीसा चलेंगी नई चाल, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मचेगा बवाल